Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sun retail share surges huge 5 percent on friday after 62 paisa after huge down 80 percent

80% तक टूट गया था यह शेयर, अब खरीदने की है लूट, 62 पैसे पर आ गया भाव

  • कंपनी के शेयर इससे पहले गुरुवार को 0.59 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि पिछले पांच दिन में इसमें 4% तक की तेजी देखी गई। हालांकि, लंबी अवधि में इसमें गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत बहुत कम होती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
80% तक टूट गया था यह शेयर, अब खरीदने की है लूट, 62 पैसे पर आ गया भाव

Penny Stock: स्टॉक मार्केट का हाल इस समय बेहाल है। ऐसे में अधिकतर शेयर पस्त चल रहे हैं। इस बीच, बीते शुक्रवार को एक पेनी स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी गई। यह शेयर- सन रिटेल का (Sun Retail share) है। सन रिटेल के शेयर में शुक्रवार को 5% से अधिक चढ़कर 0.62 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर इससे पहले गुरुवार को 0.59 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि पिछले पांच दिन में इसमें 4% तक की तेजी देखी गई। हालांकि, लंबी अवधि में इसमें गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत बहुत कम होती है। इस तरह की कंपनियों के मार्केट कैप भी बेहद कम होते हैं।

क्या है डिटेल

छह महीने में कंपनी के शेयर 26% और इस साल अब तक यह शेयर 17% तक गिर चुका है। सालभर में यह शेयर 30% तक गिर गया और पांच साल में कंपनी के शेयर 60% तक गिर गए हैं। कंपनी के शेयर 14 दिसंबर 2018 को 3.19 रुपये पर थे और अब 0.62 रुपये पर आ गया। इस दौरान इसमें 80% से अधिक की गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1.32 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 0.54 रुपये है। इसका मार्केट कैप 9.62 करोड़ रुपये है।

कंपनी का कारोबार

बता दें कि सन रिटेल लिमिटेड भारत में विभिन्न खाद्य तेलों की ब्रांडिंग और कारोबार करती है। यह मुख्य रूप से कपास के बीज, मूंगफली और सूरजमुखी के तेल की पेशकश करता है। कंपनी पामोलीन और सोयाबीन तेलों के कारोबार में भी सक्रिय है- कृषि वस्तुएं और अन्य वस्तुएं। यह साल 2007 में स्थापित अहमदाबाद स्थित कंपनी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें