Vodafone Idea gets 2000 crore Rs from HDFC Bank SUC payment obligations share price detail here - Business News India ₹13 के शेयर वाली कंपनी को मिला ₹2000 करोड़ का लोन, भाव में 8% की तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Vodafone Idea gets 2000 crore Rs from HDFC Bank SUC payment obligations share price detail here - Business News India

₹13 के शेयर वाली कंपनी को मिला ₹2000 करोड़ का लोन, भाव में 8% की तेजी

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी ने 8737.9 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7595.5 करोड़ रुपये था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Nov 2023 02:03 PM
share Share
Follow Us on
₹13 के शेयर वाली कंपनी को मिला ₹2000 करोड़ का लोन, भाव में 8% की तेजी

Vodafone Idea share price: प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) को 2,000 करोड़ रुपये का लोन दिया है। इस लोन की अवधि दो साल की है। इससे वोडाफोन आइडिया को उसकी लंबित लाइसेंस फीस, 5जी स्पेक्ट्रम भुगतान प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में मदद मिलने की संभावना है। इस बीच, सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत 8% तक चढ़ गई है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 13.75 रुपये पर पहुंच गई है।

1700 करोड़ रुपये भुगतान: वीआई पहले ही वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 के लिए लाइसेंस शुल्क के रूप में 350 करोड़ रुपये से अधिक और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज (एसयूसी) के लिए लगभग 1,700 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है। कंपनी इक्विटी फंडिंग के लिए संभावित निवेशकों से भी बातचीत कर रही है। 14 अगस्त को कंपनी की ओर से दी गई एक नियामक फाइलिंग में कहा गया है कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) की एक प्रमोटर समूह इकाई ने कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये की सहायता का आश्वासन दिया है। 

कितना है कर्ज: 30 जून 2023 तक वीआई ने 2.11 लाख करोड़ रुपये के ग्रॉस कर्ज की सूचना दी है। वहीं, कंपनी ने 2022-23 की दूसरी तिमाही तक सभी वैधानिक बकाया का भुगतान कर दिया है और अब पिछले वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) बकाया का भुगतान पहले की प्रतिबद्ध भुगतान योजना की तुलना में तेजी से कर रही है।

कैसे थे सितंबर तिमाही के नतीजे
वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी ने 8737.9 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7595.5 करोड़ रुपये था। वहीं, परिचालन से राजस्व 10,716.3 करोड़ रुपये रहा, जो कि इसी तिमाही में 10,614.6 करोड़ से 0.95 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का EBITDA भी 4,097.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,282.8 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन साल दर साल 140 आधार अंक सुधरकर 40 प्रतिशत हो गया।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।