शेयर मार्केट में आज ये स्टॉक्स करा सकते हैं कमाई, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदारी की सलाह
Stock to buy: शेयर मार्केट एक्सपर्ट आनंद राठी के तकनीकी अनुसंधान के गणेश डोंगरे, चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगाड़िया और बोनान्जा पोर्टफोलियो के विराट जगत ने कुल छह स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है।

Stock to Buy:अमेरिकी शेयर मार्केट मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव के बीच एक इतिहास रचने में कामयाब रहे। सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद फिसल गए। सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। ऐसे में आज के लिए अगर आप इंट्राडे के लिए स्ट्रैटजी बना रहे तो आपके लिए इंट्राडे स्टॉक पर शेयर मार्केट एक्सपर्ट आनंद राठी के तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे, चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया और बोनान्जा पोर्टफोलियो के तकनीकी विश्लेषक विराट जगत ने खरीदने के लिए छह शेयरों की सिफारिश की है।
वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड लिमिटेड और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज
सुमीत बागड़िया ने वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड लिमिटेड को ₹867.9 पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट ₹901 का रखा है जबकि, ₹854 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। दूसरे स्टॉक के रूप में उन्होंने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज पर दांव लगाने को कहा है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज को ₹2,795.55 पर खरीदें और टार्गेट ₹2,843 का रखें। साथ में ₹2,766 का स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।
टाटा स्टील और एशियन पेंट्स
दूसरी ओर गणेश डोंगरे के इंट्राडे स्टॉक के बारे में बात करें तो उन्होंने टाटा स्टील की सिफारिश की है। आप टाटा स्टील को ₹143 के टार्गेट प्राइस के लिए ₹132 के स्टॉपलॉस के साथ ₹137.50 पर खरीद सकते हैं। गणेश डोंगरे ने अपने दूसरे स्टॉक के रूप में एशियन पेंट्स की सिफारिश की है। उन्होंने एशियन पेंट्स को ₹3,295 पर खरीदने की सलाह दी है। एशियन पेंट्स को ₹3,240 के स्टॉप लॉस के साथ ₹3,400 के टार्गेट के लिए आज आप दांव लगा सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड
आज के लिए विराट जगत के इंट्राडे स्टॉक में आईडीबीआई बैंक और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड हैं। आप आईडीबीआई बैंक को ₹2,195 से 2,200 के रेंज में खरीद सकते हैं। लक्ष्य ₹2,270 का रखें और स्टॉप लॉस ₹2,141 का लगाकर चलें। दूसरी ओर जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड को ₹107 से 108 के बीच खरीदें और लक्ष्य ₹112 का रखें। साथ में स्टॉप लॉस ₹105 का लगाना न भूलें।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।