सीनियर सिटीजन की दूर होगी हर प्रॉब्लम, टाटा ट्रस्ट और सरकार की ये है पहल
जीवन के आखिरी पड़ाव में बेसहारा हों या किसी मदद की जरूरत हो तो भारत सरकार की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। बीते साल ही भारत सरकार ने टाटा ट्रस्ट की मदद से एक हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया...

जीवन के आखिरी पड़ाव में बेसहारा हों या किसी मदद की जरूरत हो तो भारत सरकार की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। बीते साल ही भारत सरकार ने टाटा ट्रस्ट की मदद से एक हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया था।
क्या है हेल्पलाइन नंबर: पिछले साल भारत सरकार ने देश में पहली अखिल भारतीय टोल-फ्री हेल्पलाइन-14567 लॉन्च किया था। इस हेल्पलाइन को 'एल्डर लाइन' कहा जाता है। इसके माध्यम से बुजुर्ग लोग पेंशन मुद्दों, कानूनी मुद्दों पर मुफ्त जानकारी और मार्गदर्शन ले सकते हैं। इसके अलावा ये हेल्पलाइन नंबर भावनात्मक रूप से समर्थन प्रदान करता है। यहां तक कि दुर्व्यवहार के मामलों में हस्तक्षेप करता है और बेघर बुजुर्गों को राहत प्रदान करता है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए देश की पहली हेल्पलाइन ‼️
📞टोल फ्री नंबर: 1⃣ 4⃣ 5⃣ 6⃣ 7⃣#PIBFacTree
इसका उद्देश्य सभी वरिष्ठ नागरिकों और उनके शुभचिंतकों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वे अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें
🔗https://t.co/rHRe0GHD2A pic.twitter.com/yOtUVwlmqF
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 9, 2022
आपको बता दें कि टाटा ट्रस्ट ने 2017 में तेलंगाना सरकार के सहयोग से हैदराबाद में इसकी शुरुआत की थी। टाटा ट्रस्ट और एनएसई फाउंडेशन ने एल्डर लाइन का संचालन करने में मंत्रालय का संयुक्त रूप से समर्थन दिया है। जानकारी के मुताबिक 15 से ज्यादा राज्यों ने अपने-अपने भौगोलिक क्षेत्रों के लिए एल्डर लाइन खोल दी है और अन्य राज्य भी कतार में हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।