6 महीने में पैसा किया डबल, 1 शेयर को हो रहा है 10 हिस्सों में बंटवारा, बोनस शेयर का भी ऐलान
Bonus Share: पिछले एक साल के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजार में दमदार रिटर्न दिया है उसमें माघ एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विसेज (Maagh Advertising and Marketing Services) एक है।

Bonus Stock: पिछले एक साल के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजार में दमदार रिटर्न दिया है उसमें माघ एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विसेज (Maagh Advertising and Marketing Services) एक है। कंपनी के शेयरों में इस दौरान 500 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, आज कंपनी शेयर बाजार में एक्स-स्प्लिट स्टॉक और एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। भाव आज भी 200 रुपये से कम का की है।
10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांट दिया जाएगा। जिसके बाद फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इस बंटवारे के बाद कंपनी 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 4 शेयरों में एक बोनस शेयर भी योग्य निवेशकों को देगी।
शेयरों के बंटवारे और बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने आज यानी 5 फरवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
शेयर बाजार में कंपनी का दमदार प्रदर्शन
शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार 165.30 रुपये प्रति शेयर था। बीते एक साल में इस बोनस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 500 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों में 300 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः आज से ओपन हो रहा है आईपीओ, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 409 करोड़ रुपये, जीएमपी भी बेहतर
बीएसई में माघ एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विसेज (Maagh Advertising and Marketing Services) का 52 वीक हाई 189 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो लेवल 13.98 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।