Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDevotees Gather for Chaitra Navratri Celebrations in Deoghar

चैत्र नवरात्र : बाबानगरी में चैती नवरात्र की धूम

देवघर में चैत्र नवरात्र की महानवमी तिथि पर भक्तों की भारी भीड़ देवी मंडपों में जुटी। सुबह से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। विभिन्न पूजा मंडपों में मां दुर्गा की पूजा तांत्रिक विधि से की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 7 April 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
चैत्र नवरात्र : बाबानगरी में चैती नवरात्र की धूम

देवघर,प्रतिनिधि। बाबानगरी में चैत्र नवरात्र की महानवमी तिथि पर रविवार को परंपरानुसार देवी मंडपों के पट खुलने के बाद देवी का दर्शन करने भक्तों की भीड़ जुटी रही। अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देवी मंडपों में जुटने लगी। बाबा वैद्यनाथ मंदिर के पूर्वी द्वार से सटे देवघर के प्राचीनतम पूजा मंडप घड़ीदार घर में मां की पूजा के लिए काफी भीड़ रही। इसी प्रकार भुरभुरा मोड़ स्थित हृदयापीठ, पंडित बीएन झा पथ में बासंती मंडप, बिलासी में सिमरगढ़ा बासंती मंडप, रघुनाथ रोड में बासंती मंडप, भुरभुरा मोड़ में एक पूजा पंडाल, कचहरि रोड स्थित मधुसूदन छौराट राउत नगर दुर्गा मंदिर, बायपास रोड पुरनदाहा दुर्गा मंदिर सहित अन्य सभी पूजा मंडपों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। वहीं मनोरम त्रिकुट पहाड़ देवी मंडप में भी सप्तमी तिथि पर मां की पूजा के लिए भक्तों का जुटान हुआ। पहाड़ पर त्रिकुटाचल बासंती समाज की ओर से वर्ष- 1933 से मां की वार्षिक पूजा विधि-विधान से की जा रही है। हृदयापीठ, भुरभुरा मोड़ स्थित दुर्गा मंडप में चैती दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापन के साथ पूजा, आरती, चंडीपाठ हो रहा है। पुजारी डॉ. मोती लाल मिश्र, आचार्य पंकज झा और चंडी पाठ मनोज झा द्वारा किया जा रहा है। हृदयापीठ में गत 13 सालों से दोनों कल्पों में मां दुर्गा की पूजा तांत्रिक विधि से हो रही है। पूजा में संस्थापक सदस्य सोहन लाल मिश्र चांद, दिवाकर झा, रमेश द्वारी, पन्नालाल शृंगारी, प्रकाश मिश्र, कृष्णदेव मिश्र आदि जुटे हैं। भोगबासा चैती दुर्गा पूजा समिति बम-बम बाबा कॉलोनी में मां चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा तांत्रिक विधि-विधान से मां की पूजा-अर्चना की जा रही है। समिति अध्यक्ष बिनोद झा, आचार्य सुधांशु, पुजारी अमृतेश मिश्र, सदस्य मुरारी परिहस्त, शंभू शेखर झा, रवि नरौने, कैलाश पांडेय, सुनील खवाड़े, सुनील झा, सुनील मिश्र, मनोज झा, सोनी नाथ मिश्र, अक्षय चरण मिश्र, सलज मिश्र, सुमित नरौने, शंकर अड़ेवार, रवि शंकर झा, कुणाल महाराज आदि पूजा सफल बनाने में जुटे हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक बासंती दुर्गा पूजा समिति कचहरि रोड मधुसूदन छौराट राउत नगर में वर्ष 1980 से चैती नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है। स्व.सत्यनारायण चंद्र राउत ने पूजा की शुरुआत की थी। वहीं पूजा को सफल बनाने में प्रदीप राउत, अजीत राउत, बजरंगी राउत, सूरज राउत, पतंग राउत, बासुकी कुमार, कार्तिक कुमार, शिवम कुमार, नकुल कुमार, सुबोध कुमार, पवन कुमार, सावन कुमार, सत्यम कुमार, अंशु कुमार, सिद्धार्थ सहित अन्य जोर-शोर से लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें