सुपौल : वीरपुर में सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी
वीरपुर में रामनवमी के अवसर पर प्रशासनिक सुरक्षा के बीच एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा की शुरुआत काली मंदिर से हुई और यह विभिन्न चौकों से होते हुए रामजानकी मंदिर तक पहुंची। यात्रा में...

वीरपुर, एक संवाददाता। नगर में रामनवमी पर रविवार को प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने भी हस्सिा लिया। शोभा यात्रा की शुरुआत वीरपुर-बसमतिया रोड स्थित काली मंदिर से हुई, जो पुरानी हटिया चौक से होते हुए सुभाष चौक, कारगिल चौक, चकबंदी चौक, प्रोफेसर कॉलोनी, वर्मासेल, फिजिकल मॉडलिंग सेंटर, गोल चौक, भगत मोहल्ला, आईबी मोड़, एसडीएम आवास रोड, अस्पताल मोड, थाना रोड होते हुए रामजानकी मंदिर पहुंची। इस दौरान पूरा वीरपुर जयश्री राम के उदघोष से गूंज उठा। शोभा यात्रा में मुख्य पार्षद सुशील कुमार, गोपाल आचार्य, अभय जैन, कमल सिंह, मनीष सिंह, संजीत सन्हिा, आलोक राज आदि शामिल थे। प्रशासन की ओर से एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार आदि सुरक्षा का जायजा ले रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।