HDFC Bank Q3 Results Profit of this big bank increased by 34 percent shares crossed 1600 rupees - Business News India 34% बढ़ गया इस बड़े बैंक का मुनाफा, ₹1600 के पार पहुंचा शेयर , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़HDFC Bank Q3 Results Profit of this big bank increased by 34 percent shares crossed 1600 rupees - Business News India

34% बढ़ गया इस बड़े बैंक का मुनाफा, ₹1600 के पार पहुंचा शेयर 

HDFC Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक ने आज मंगलवार को दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीTue, 16 Jan 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on
34% बढ़ गया इस बड़े बैंक का मुनाफा, ₹1600 के पार पहुंचा शेयर 

HDFC Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक ने  आज मंगलवार काश् दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक का एकल आधार पर नेट प्रॉफिट  चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 34 प्रतिशत बढ़कर 16,373 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 12,259 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के शेयर आज मंगलवार को 1,678 रुपये पर बंद हुए हैं। 

बैंक ने क्या कहा?
एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि एकल आधार पर उसकी कुल आमदनी आलोच्य तिमाही में 81,720 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 51,208 करोड़ रुपये रही थी। बैंक का मुनाफा एकीकृत आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 17,718 करोड़ रुपये रहा था, जो अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में 12,735 करोड़ रुपये रही थी।

समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत आधार पर बैंक की कुल आमदनी 1,15,015 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 54,123 करोड़ रुपये थी। संपत्ति गुणवत्ता मामले में, बैंक के कुल कर्ज पर सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) दिसंबर, 2023 तिमाही में मामूली बढ़कर 1.26 प्रतिशत रहीं, जो दिसंबर, 2022 तिमाही में 1.23 प्रतिशत थीं। हालांकि, इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए 0.31 प्रतिशत रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.33 प्रतिशत था

बैंक की कुल अग्रिम राशि 62.4 प्रतिशत बढ़कर 24.69 लाख करोड़ रुपये हो गई। बैंक के घरेलू रिटेल लोन में 111 प्रतिशत की वृद्धि हुई, बैंक के वाणिज्यिक और ग्रामीण ऋण में 31.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, कॉर्पोरेट और थोक लोन 11.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

     

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।