Gold Price Today After the budget gold became expensive silver rate fell check latest rates Gold Price Today: बजट के बाद सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव गिरे, चेक करें लेटेस्ट रेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Gold Price Today After the budget gold became expensive silver rate fell check latest rates

Gold Price Today: बजट के बाद सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव गिरे, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price after Budget: मोदी सरकार के इस कार्यकाल के अंतिम बजट के बाद सोने-चांदी की कीमतों बदलाव नजर आ रहा है। सोना जहां महंगा हुआ है, वहीं चांदी सस्ती हो गई है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Feb 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on
Gold Price Today: बजट के बाद सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव गिरे, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price after Budget: मोदी सरकार के इस कार्यकाल के अंतिम बजट के बाद सोने-चांदी की कीमतों बदलाव नजर आ रहा है। सोना जहां महंगा हुआ है, वहीं चांदी के रेट में बड़ी गिरावट आई है। गुरुवार 1 फरवरी को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड के दाम में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ। जबकि, चांदी के रेट में 515 रुपये प्रति किलो की कमी हुई है।  

सर्रफा बाजारों में आज 24 कैरेट गोल्ड 42775  रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत रेट से खुला। जबकि, आज चांदी 711353 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। हालांकि सोने की कीमत अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई 63805 रुपये से अब भी 1030 रुपये कम है।

सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

आज सर्राफा बाजारों में क्या हैं सोने के भाव:  आज 23 कैरेट सोना 90 रुपये चढ़कर 62524 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का दाम अब 82 रुपये महंगा होकर 57502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड का रेट 47081 रुपये है, इसमें 67 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, 14 कैरेट सोने का भाव अब 36723 रुपये पर पहुंच गया है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।