पहलगाम हमले पर भारत के रुख का शेयर मार्केट का सपोर्ट, बंपर तेजी के 5 बड़े कारण
Share Market Today: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने युद्ध जैसी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए डिप्लोमेसी और रणनीति पर फोकस किया। बाजार को यह रुख पसंद आया। वहीं, बाजार में बहार लौटने के 4 अन्य बड़े कारण भी हैं।
भारतीय शेयर बाजार ने आज शानदार शुरुआत की। सेंसेक्स 80,088 अंक और निफ्टी 24,283 अंक के डे हाई को छू गया। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 810 अंक और निफ्टी 223 अंक चढ़ चुके थे। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1% की उछाल दर्ज की गई। बीएसई का कुल मार्केट कैप ₹425 लाख करोड़ पहुंच गया। इससे निवेशकों को एक दिन में ₹3 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ।
पहलगाम अटैक के बाद बाजार चढ़ने के 5 बड़े कारण
1. पहलगाम हमले पर भारत का संयमित रुख
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने युद्ध जैसी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए डिप्लोमेसी और रणनीति पर फोकस किया। बाजार को यह रुख पसंद आया। अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने हमले की निंदा की और भारत का समर्थन किया। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत-पाकिस्तान से "जिम्मेदार समाधान" की अपील की। जियोजीत के वीके विजयकुमार ने बताया, "बाजार ने अभी युद्ध का जोखिम पूरी तरह नहीं गिना है, लेकिन FIIs की खरीदारी से मूड सकारात्मक है।"
2. अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन में कमी
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत चल रही है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "चीन से बड़ी रियायत मिलेगी, तभी टैरिफ कम करेंगे।" आईसीआईसीआई सिक्युरिटिज के पंकज पांडे कहते हें, "टैरिफ को लेकर डर कम हुआ है। हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।"
3. विदेशी निवेशकों की जोरदार खरीदारी
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी का डर और डॉलर की कमजोरी से FIIs भारत को तरजीह दे रहे हैं। 15 अप्रैल से FIIs ने ₹32,465 करोड़ के शेयर खरीदे। विजयकुमार ने बताया, "FIIs का लगातार खरीदारी बाजार को सपोर्ट दे रही है। यह ट्रेंड जारी रह सकता है।"
4. रिलायंस और बैंकिंग शेयरों में तेजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज* के शेयर 4% चढ़े। कंपनी ने मार्च तिमाही में 6% मुनाफा बढ़ाया, जो अनुमान से बेहतर रहा। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक* जैसे बैंकिंग शेयरों ने भी बाजार को सपोर्ट किया।
5. वैश्विक बाजारों में सुधार
अमेरिकी बाजारों में पिछले सप्ताह तेजी रही। एशियाई बाजारों (जापान, दक्षिण कोरिया) में भी हरियाली देखी गई।