nokia sold 103 crore shares of vodafone idea goldman bought 60 crores impact of deal on stock ₹10 से कम के शेयर से नोकिया ने खींचे हाथ, 103 करोड़ शेयर बेचे, डील का दिख रहा असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़nokia sold 103 crore shares of vodafone idea goldman bought 60 crores impact of deal on stock

₹10 से कम के शेयर से नोकिया ने खींचे हाथ, 103 करोड़ शेयर बेचे, डील का दिख रहा असर

Block Deal: 10 रुपये से कम के पेनी स्टॉक वोडाफोन आइडिया के शेयर से नोकिया ने हाथ खींच लिए। पिछले हफ्ते हुए एक बड़े ब्लॉक डील के तहत नोकिया ने 102.70 करोड़ शेयर 7.65 रुपये प्रति शेयर के रेट से बेच डाले।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
₹10 से कम के शेयर से नोकिया ने खींचे हाथ, 103 करोड़ शेयर बेचे, डील का दिख रहा असर

10 रुपये से कम के पेनी स्टॉक वोडाफोन आइडिया के शेयर से नोकिया ने हाथ खींच लिए। पिछले हफ्ते हुए एक बड़े ब्लॉक डील के तहत नोकिया ने 102.70 करोड़ शेयर 7.65 रुपये प्रति शेयर के रेट से बेच डाले। इसका असर वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। इसके शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। BSE पर कंपनी के शेयर 1.47% चढ़कर 7.58 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, लेकिन जल्द ही स्टॉक लाल निशान पर आ गया। सुबह 7.50 रुपये पर खुलने के बाद शेयर 0.54 पर्सेंट गिरकर 7.43 रुपये पर आ गया।

क्या हुआ ब्लॉक डील में

नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया ने वोडाफोन आइडिया के 102.70 करोड़ शेयर 7.65 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे। कुल डील की वैल्यू 785.67 करोड़ रुपये रही। दूसरी ओर गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने 59.86 करोड़ शेयर 7.65 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे। कुल खर्च हुआ 457.96 करोड़ रुपये।

ये भी पढ़ें:चीन की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की रेस में मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल
ये भी पढ़ें:₹100 के कम के 3 स्टॉक्स समेत इन 8 शेयरों को आज खरीदने में है समझदारी

सरकार बनी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

वोडाफोन आइडिया ने सरकार को 36,950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया के बदले 3,695 करोड़ शेयर आवंटित किए। इसके बाद सरकार (DIPAM के जरिए) कंपनी में 48.99% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है।

शेयर का हालिया प्रदर्शन

पिछले 1 महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयर 9 फीसद से अधिक चढ़ चुके हैं। दूसरी ओर इस साल अबतक 7 फीसद से अधिक टूट चुके हैं। पिछले 1 साल में यह करीब 45% टूट चुका है और 5 साल में करीब 77% का रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 19.18 और लो 6.61 रुपये है। बता दें, सरकारी हिस्सेदारी बढ़ने और फंडिंग डील से कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ में सुधार की उम्मीद है, लेकिन मार्केट में टेलीकॉम सेक्टर की चुनौतियां बरकरार हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।