1 शेयर पर 5 शेयर बोनस दे चुकी है कंपनी, निवेशकों में दांव लगाने की होड़, 3 दिन से अपर सर्किट पर स्टॉक
- Multibgger Stock: इस स्टॉक का प्रदर्शन बीते एक हफ्ते में अच्छा रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने में उठा-पटक के बाद भी शक्ति पम्प अपने पोजीशनल निवेशकों को 25 प्रतिशत के अधिक का रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock: बीते कुछ सालों के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजारों में शानदार प्रदर्शन किया है उसमें शक्ति पम्प (Shakti Pumps) एक है। कंपनी के शेयरों में बीते 3 कारोबारी दिन से अपर सर्किट लग रहा है। बता दें, इस महीने शक्ति पम्प को एक प्रोजेक्ट मिला है।
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 917.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों 5 मार्च, 6 मार्च और फिर 7 मार्च को अपर सर्किट लगा था।
1 शेयर पर 5 शेयर बोनस दे चुकी है कंपनी
बीते साल नवंबर के महीने में शक्ति पम्प के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड किया था। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 5 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। बीते साल सितंबर के महीने में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड दिया था।
रिटर्न के मामले में दिग्गजों को पछाड़ा
इस स्टॉक का प्रदर्शन बीते एक हफ्ते में अच्छा रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने में उठा-पटक के बाद भी शक्ति पम्प अपने पोजीशनल निवेशकों को 25 प्रतिशत के अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें, पिछले एक साल में मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 300 प्रतिशत से अधिक की बढ़त बनाने में सफल रहा है।
एक मार्च को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी (MEDA) की तरफ से फोटोवोल्टिक वाटर पम्पिंग सिस्टम का काम मिला है। इस वर्क प्रोजेक्ट की कीमत 23.91 करोड़ रुपये की है। कंपनी का पीएम कुशुम स्कीम के तहत यह काम मिला है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।