2 शेयर पर 3 शेयर बोनस, 2 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक, कीमत 20 रुपये से कम
- Bonus Share: शेयर बाजार में जिन कंपनियों ने बीते एक साल के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है उसमें नवकार अर्बन स्ट्रक्चर लिमिटेड (Navkar Urbanstructure) एक है। अब कंपनी के बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की वजह से चर्चा में है।

Bonus Share: शेयर बाजार में जिन कंपनियों ने बीते एक साल के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है उसमें नवकार अर्बन स्ट्रक्चर लिमिटेड (Navkar Urbanstructure) एक है। अब कंपनी के बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की वजह से चर्चा में है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 20 रुपये से भी कम का है।
2 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाल एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। वहीं, 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, बोनस शेयर के लिए कंपनी ने 21 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
कंपनी के शेयरों का बंटवारा इससे पहले 2022 में हुआ था। तब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 टुकड़ों में किया गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
शुक्रवार को नवकार अर्बन स्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों का भाव करीब 4 प्रतिशत की गिरावट के बाद 16.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस साल अकेले कंपनी के शेयरों का भाव 42 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स 5 प्रतिशत से अधिक टूटा है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
एक साल पहले कंपनी के शेयरों का भाव 230 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 21.39 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 4.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 363.56 करोड़ रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)