Rekha Jhunjhunwala invested stock Federal Bank can jump 10 percent expert give BUY rating रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी को खरीदने की सलाह दे रहे एक्सपर्ट, 1 महीने में 10% की उछाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha Jhunjhunwala invested stock Federal Bank can jump 10 percent expert give BUY rating

रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी को खरीदने की सलाह दे रहे एक्सपर्ट, 1 महीने में 10% की उछाल

  • रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के निवेश वाले स्टॉक फेडरल बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दिया है। ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने फेडरेल बैंक (Federal Bank) के शेयरों को BUY टैग दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी को खरीदने की सलाह दे रहे एक्सपर्ट, 1 महीने में 10% की उछाल

रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के निवेश वाले स्टॉक फेडरल बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दिया है। ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने फेडरेल बैंक (Federal Bank) के शेयरों को BUY टैग दिया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 194.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ का भी इस छोटकू शेयर पर नहीं पड़ा असर, 19% बढ़ा दाम

फेडरल बैंक ने केवीएस मेनन को नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति 23 सितंबर 2024 से प्रभावी है। केवीएस मेनन, श्याम श्रीनिवासन की जगह लेंगे।

क्या टारगेट प्राइस सेट किया गया है?

फेडरल बैंक के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने ‘लो रिस्क, लो रिटर्न’ कमेंट किया है। ब्रोकरेज हाउस 230 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। बता दें, 5 दिसंबर को कंपनी के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई 261.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:RVNL सहित रेलवे कंपनियों के लिए अच्छी खबर, ₹18658 करोड़ प्रोजेक्ट की मंजूरी

झुनझुनवाला के पास कितने शेयर?

रेखा झुनझुनवाला के पास फेडरल बैंक के पास 3.45 करोड़ शेयर है। उनकी दिसंबर तिमाही तक कुल हिस्सेदारी 1.42 प्रतिशत थी। trendlyne के डाटा के अनुसार इस बैंकिंग स्टॉक में 24.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, अन्य के पास 13 प्रतिशत हिस्सा है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

बीते एक महीने के दौरान फेडरल बैंक के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव 27.90 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 148.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 47,844.74 करोड़ रुपये है।

2 साल में फेडरल बैंक के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल में फेडरल बैंक के शेयरों का भाव 387 प्रतिशत बढ़ा है। इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 173 प्रतिशत की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।