ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नगर परिषद सक्रिय, जाम से राहत
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नगर परिषद सक्रिय, जाम से राहत

बड़हिया, ए.सं.। जाम की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे बड़हिया बाजार में अब लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। नगर के अति व्यस्त श्रीकृष्ण चौक पर, जहां संकीर्ण सड़क और तीखे मोड़ के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बन जाती है। वहां नगर परिषद की सक्रियता से स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। नगर प्रशासन ने चौक पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। इस कड़ी में बीते कुछ दिनों से नगर परिषद द्वारा तैनात कर्मी वहां चौकसी कर रहे हैं। जिससे छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन में सहूलियत हो रही है। नई व्यवस्था के तहत ई-रिक्शा और टेंपो चालकों को श्रीकृष्णा चौक पर ठहरने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जिससे वहां सुगम यातायात संभव हो पा रहा है। ज्ञात हो कि श्रीकृष्ण चौक पर स्थित सब्जी मंडी के कारण हमेशा ही भीड़भाड़ रहती है। जो जाम की एक बड़ी वजह बनती है। अब प्रशासनिक निगरानी और ट्रैफिक प्रबंधन के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिल रही है। नगर परिषद का कहना है कि नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। इन व्यवस्थाओं को लगातार बनाए रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।