राष्ट्रीय मानवाधिकार के सदस्य मृतक के परिजनों से मिले
हरदा, एक संवाददाता। मरंगा थानान्तर्गत गंगेली पंचायत के वार्ड पांच के निवासी मनोज मिस्त्री के पुत्र मनीष कुमार उर्फ गोली की शुक्रवार को गला रेतकर हत

हरदा, एक संवाददाता। मरंगा थानान्तर्गत गंगेली पंचायत के वार्ड पांच के निवासी मनोज मिस्त्री के पुत्र मनीष कुमार उर्फ गोली की शुक्रवार को गला रेतकर हत्या के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के पूर्णिया ईकाई की टीम के सदस्य मृतक के परिजनों से मिले और न्याय का भरोसा दिलाया। संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि मृत बच्चे को न्याय दिलाने के लिए संगठन मामले जांच कर आरोपी पर कार्रवाई की दिशा में काम करेगा। वहीं सदस्यों ने घटना को लेकर मरंगा अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत से मुलाकात कर आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। अपर थानाध्यक्ष विष्णु कांत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई होगी। इस मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव धीरज कुमार, अमित कुमार चौधरी, भोला साह, रूबी देवी, अरूण महतो, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।