नई कार्यकारिणी समिति का गठन, इफ्टू के अध्यक्ष बने मदन
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी कामगार संघ (इफ्टू) के बैनर तले एनटीपीसी आम्रपाली भवन में

एनटीपीसी कामगार संघ (इफ्टू) के बैनर तले एनटीपीसी आम्रपाली भवन में रविवार की देर रात तक यूनियन की ओर से जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) की गई। जिसकी अध्यक्षता एबी तिर्की ने किया। जीबीएम में सर्व प्रथम यूनियन के महासचिव ने यूनियन की संक्षिप्त रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक एजेंडों पर लगातार यूनियन के नेतृत्व में तीखा संघर्ष किया गया। उन्होंने आगे कहा कि मार्च 2022 में चार लेबर कोड रद्द करने के खिलाफ एनटीपीसी कहलगांव में दो दिवसीय सफल हड़ताल की गई। जिसके लिए उन्होंने मजदूरों को धन्यवाद दिया। उन्होंने जीबीएम के समक्ष नयी कार्यकारिणी समिति, जिसमें अध्यक्ष मदन कुमार, उपाध्यक्ष देवानन्द सिंह, रंजीत कुमार, भूपेंद्र नारायण सिंह समेत 41 सदस्यीय पैनल पेश किया। जिसको जीबीएम में सर्व सम्मति से पारित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।