स्वास्थ्य केन्द्र में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक के दौरान विभिन्

केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक के दौरान विभिन्न पंचायत के आशाकर्मी एवं आशा फैसिलेटर मौजूद रहे। अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भाष्कर प्रसाद ने की। बैठक के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के एक महीने के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें परिवार नियोजन, प्रसव, टीकाकरण आदि विषय शामिल थे। बैठक में मौजूद बीएचएम निशी श्रीवास्तव एवं बीसीएम कंचन कुमारी ने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि गर्भवती या धात्री उच्च जोखिम वाली महिलाओं का ध्यान रखें। इसमें प्रसव पूर्व जांच, प्रसव के बाद की जांच, एनीमिया आदि रोग की पहचान कर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। इस मौके पर स्वास्थ्य समन्वयक अंजनी मिश्रा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मनदीप कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।