लोदीपुर के जिच्छो बिशनपुर में एक युवक की मौत
सबौर, संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो बिशनपुर गांव में एक युवक की अचानक तबियत

लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो बिशनपुर गांव में एक युवक की अचानक तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। युवक लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो बिशनपुर निवासी स्व. प्रदीप दास का पुत्र प्रभाकर कुमार (22) बताया जा रहा है। उसके बड़े भाई राजेश कुमार ने बताया कि घर में सभी शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। अचानक प्रभाकर गिर गया, उसे उठाकर एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पांच मई को बांका जिला के एक गांव में प्रभाकर की शादी होनी थी। कैसे मौत हुई, हमलोगों को पता नहीं चल पा रहा है। जबकि प्रभाकर को किसी प्रकार की कोई बीमारी भी नहीं थी। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि ऐसी घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।