80% से ज्यादा घटा मुनाफा, फिर भी रॉकेट बने RBL बैंक के शेयर, इस वजह से आई तूफानी तेजी
RBL Bank के शेयर सोमवार को BSE में 10% से ज्यादा की तेजी के साथ 208.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयरों में यह उछाल एसेट क्वॉलिटी में आए सुधार की वजह से आया है। हालांकि, बैंक के तिमाही मुनाफे में 80% से ज्यादा की गिरावट आई है।

तिमाही मुनाफा घटने के बाद भी प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर सोमवार को BSE में 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 208.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। आरबीएल बैंक के शेयरों में यह तेजी इसकी एसेट क्वॉलिटी में आए सुधार की वजह से आई है। हालांकि, बैंक के तिमाही मुनाफे में 80% से अधिक की गिरावट आई है। आरबीएल बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 272.10 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 146 रुपये है।
बैंक का नेट एनपीए घटकर 0.29% पहुंचा
प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में 80.52% लुढ़ककर 68.70 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 352.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, मार्च 2025 तिमाही में आरबीएल बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 6.19% बढ़कर 4475.60 करोड़ रुपये रही है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफर्मिंग एसेट्स रेशियो घटकर 2.6 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि एक तिमाही पहले 2.92 पर्सेंट था। इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए घटकर 0.29% पहुंच गया है, जो कि दिसंबर तिमाही में 0.53% था।
21 में से 12 एनालिस्ट ने दी है शेयर खरीदने की सलाह
आरबीएल बैंक (RBL Bank) का कवरेज करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 12 ने प्राइवेट बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है। वहीं, दो एक्सपर्ट्स ने बैंक के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। जबकि 7 ने आरबीएल बैंक के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। एलकेपी सिक्योरिटीज ने आरबीएल बैंक के शेयरों के लिए सबसे ज्यादा 318 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, एवेंडस स्पार्क ने बैंक के शेयरों के लिए सबसे कम 94 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आरबीएल बैंक के शेयरों के लिए बाय रेटिंग के साथ 220 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, एमके ग्लोबल ने बाय रेटिंग के साथ बैंक के शेयरों को 225 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।