शेयर बांटने की तैयारी में डिफेंस कंपनी, डिविडेंड का भी कर सकती है ऐलान, रॉकेट बने कंपनी के शेयर
पारस डिफेंस अपने शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी डिविडेंड भी रिकमंड कर सकती है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 30 अप्रैल 2025 को होनी है। कंपनी के शेयर सोमवार को 7% से अधिक उछल गए हैं।

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को 7% से अधिक उछलकर 1127 रुपये पर पहुंच गए हैं। पारस डिफेंस एंड स्पेस अपने शेयर बांटने की तैयारी में है। साथ ही, डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 55 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पिछले दो साल में डिफेंस कंपनी के शेयरों में 108 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
30 अप्रैल को है कंपनी की बोर्ड बैठक
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड की मीटिंग 30 अप्रैल 2025 को होनी है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) पर विचार और उसे मंजूर करेगा। साथ ही, डिफेंस कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए डिविडेंड भी रिकमंड कर सकती है। इस बैठक में पारस डिफेंस का बोर्ड 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही और पूरे साल के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजों पर विचार करेगा।
दो साल में 108% से ज्यादा उछले हैं कंपनी के शेयर
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले दो साल में 108 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2023 को 540.55 रुपये पर थे। पारस डिफेंस के शेयर 28 अप्रैल 2025 को 1127 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 55 पर्सेंट की तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 728.85 रुपये से बढ़कर 1127 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
IPO में 175 रुपये था पारस डिफेंस के शेयर का दाम
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर का दाम आईपीओ में 175 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 सितंबर 2021 को खुला था और यह 23 सितंबर तक ओपन रहा। डिफेंस कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2021 को बीएसई में 475 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 498.75 रुपये पर जा पहुंचे। पारस डिफेंस एंड स्पेस का आईपीओ टोटल 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 112.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था।