तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर को बेच निकल रहे निवेशक, आपका भी है दांव तो पढ़ें एक्सपर्ट की राय
- Axis Bank Share: एक्सिस बैंक के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बैंक के शेयर 7% तक टूट गए और 1156 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए।
Axis Bank Share: एक्सिस बैंक के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बैंक के शेयर 7% तक टूट गए और 1156 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे जून तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, Q1FY25 में शुद्ध ब्याज आय (NII) साल-दर-साल (YoY) ₹11,959 करोड़ से बढ़कर ₹13,448 करोड़ हो गई, जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) पिछले साल के 4.10% से कम होकर 4.05% हो गया। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता कमजोर हो गई क्योंकि सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 11 आधार अंक (बीपीएस) बढ़कर 1.54% हो गया और शुद्ध एनपीए अनुपात क्रमिक रूप से 3 बीपीएस बढ़कर 0.34% हो गया।
ब्रोकरेज की राय
एमके ग्लोबल ने ₹1,400 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ एक्सिस बैंक पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। जेएम फाइनेंशियल ने एक्सिस बैंक के शेयरों पर अपना पॉजिटिव रुख बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने ₹1,375 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ एक्सिस बैंक के स्टॉक पर 'बाय' कॉल बनाए रखा।
जून तिमाही के नतीजे
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 6,035 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बुधवार को कहा कि ब्याज आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 5,797 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी ब्याज आमदनी बढ़कर 30,060.73 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,556.77 करोड़ रुपये रही थी। आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 35,844.22 करोड़ रुपये रही, जो एक वर्ष पूर्व की समान तिमाही में 30,644 करोड़ रुपये थी। जून तिमाही में बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) घटकर 1.54 प्रतिशत रह गया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1.96 प्रतिशत था। इसी तरह, बैंक का शुद्ध एनपीए जून तिमाही के अंत में घटकर 0.34 प्रतिशत हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.41 प्रतिशत था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।