Akhilesh Yadav Accuses DGP of Supporting Attackers Vows to Stand Against Violence रामजी लाल सुमन पर हमला करने वालों को डीजीपी का समर्थन : अखिलेश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Accuses DGP of Supporting Attackers Vows to Stand Against Violence

रामजी लाल सुमन पर हमला करने वालों को डीजीपी का समर्थन : अखिलेश

Lucknow News - -पीडीए के लोगों को चुन-चुन कर मारा जा रहा लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
रामजी लाल सुमन पर हमला करने वालों को डीजीपी का समर्थन : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा है कि उनके सांसद रामजी लाल सुमन पर हमला करने वालों को प्रदेश के डीजीपी का पूरा समर्थन मिला हुआ है। पीडीए के लोगों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। हम लोग हमले से डरने वाले नहीं। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि रामजी लाल सुमन के मुद्दे पर वह किसी से भी खुले मन से बात करने को तैयार हैं। जो हमें चुनौती दे रहे हैं, वह खुलेमन से सामने आएं।

अखिलेश यादव ने ये बातें सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि हमलावरों में कानून का डर नहीं हैं क्योंकि सत्ता में ऊपर से नीचे तक के पदों पर उन्हीं के साजातीय लोग बैठे हैं। प्रयागराज में दलित को जिंदा जला दिया गया। वाराणसी में पटेल समुदाय के लड़के को गोली मार दी गई। जौनपुर में मौर्या जाति के नौजवान को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया। रामपुर में दलित मूकबधिर बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म हुआ। आजगगढ़ में एक युवक को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्‍योंकि उसने जय भीम का नारा लगाया था। यह नया चलन शुरू हो गया है।

जलबंदी को हमारा पूरा समर्थन

सपा प्रमुख ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में उनकी पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार की हर कार्रवाई पर उनके साथ हैं। इसमें जलबंदी का निर्णय भी शामिल है। सरकार शहीद परिवारों को 10-10 करोड़ रुपये से मदद करे। साथ ही परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी भी दी जाए। अखिलेश यादव ने लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का केस दर्ज होने के सवाल पर कहा जो कहा होगा वो अच्छा ही कहा होगा।

वीर सावरकर के मुद्दे पर बोले अखिलेश

सपा प्रमुख से पूछा गया कि वह वीर सावरकर को किस रूप में देखते हैं तो उन्होंने कहा कि हर महापुरुष के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई होती हैं। उस पर किसी को ठेस नहीं पहुचानी चाहिए लेकिन कोई इसका यह मतलब न निकाले कि हम कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोई सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार जाने वाली है तो नए-नए एक्सप्रेसवे वे बनाने की बात आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।