अधिवक्ता स्वास्थ्य योजना और पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक की तैयारी की उपायुक्त ने ली जानकारी
रांची में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारी के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। योजना का शुभारंभ 3 मई को खेलगांव में होगा...

रांची, विशेष संवाददाता। अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना कार्यक्रम तीन मई को खेलगांव और पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 मई को होटल रेडिशन ब्लू में होगी। हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के लिए उपायुक्त ने मिनट टू मिनट, डॉयस प्लान, टेंट निर्माण, खाने की व्यवस्था, ज्वायंट ऑर्डर, पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, यातायात, सुरक्षा, बिजली आदि व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निर्धारित समय पर तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक से संबंधित तैयारी की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी कोषांगों को परस्पर समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित समय में पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, (यातायात) डॉ कैलाश करमाली, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, सहित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।