5 बार बांटे बोनस शेयर, महारत्न कंपनी ने 1 लाख के बना दिए 6 करोड़ रुपये से ज्यादा
- BPCL ने 25 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। कंपनी ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। BPCL ने 25 साल में शेयरहोल्डर्स को 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने उन निवेशकों को मालामाल कर दिया है, जिन्होंने कंपनी की कारोबारी क्षमताओं पर भरोसा बनाए रखते हुए लंबी अवधि का नजरिया रखा। बीपीसीएल ने 25 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। कंपनी ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। बीपीसीएल (BPCL) ने पिछले 25 साल में अपनेशेयरहोल्डर्स को 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।
BPCL ने पांच बार बांटे हैं बोनस शेयर
महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने पिछले 25 साल में अपने निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने पिछले साल जून में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। बीपीसीएल ने जुलाई 2017 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2016, जुलाई 2012 और दिसंबर 2000 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने तीनों बार 1 पर 1 बोनस शेयर दिया।
1 लाख रुपये के बना दिए 6.47 करोड़ रुपये
बीपीसीएल (BPCL) के शेयर 13 अप्रैल 2000 को 10.85 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय 1 लाख रुपये से भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर खरीदे होते तो उसे कंपनी के 9200 शेयर मिलते। साल 2000 से लेकर अब तक महारत्न कंपनी 5 बार बोनस शेयर बांट चुकी है। कंपनी की तरफ से दिए गए बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 220,800 पहुंच जाती है। बीपीसीएल के शेयर 11 अप्रैल 2025 को बीएसई में 293.05 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 6.47 करोड़ रुपये है। हमने अपने कैलकुलेशन में कंपनी की तरफ से दिए गए डिविडेंड्स को शामिल नहीं किया है।