Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीaamir ali tells he can sleep with his gay friends talks about his childhood sexual harassment in train

आमिर अली के साथ ट्रेन में शख्स ने की थी गंदी हरकत, बोले- उस वजह से अपने गे दोस्तों को…

  • एक्टर आमिर अली जब 14 साल के थे तो उनके साथ ट्रेन में एक शख्स ने घिनौनी हरकत की थी। आमिर ने बताया कि इसके बाद वह अपना बैग पीछे रखने लगे और उन्होंने ट्रेन में सफर करना ही बंद कर दिया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
आमिर अली के साथ ट्रेन में शख्स ने की थी गंदी हरकत, बोले- उस वजह से अपने गे दोस्तों को…

टीवी एक्टर आमिर अली ने बचपन में सेक्शुअल हैरासमेंट झेला है। उन्होंने एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान पुरानी घटना का जिक्र किया। आमिर ने बताया कि वह ट्रेन में थे और उन्हें गलत तरह से छुआ जा रहा था। इसके बाद वह बैग पीछे लगाकर चलने लगे। आखिरकार उन्होंने ट्रेन से सफर करना बंद ही कर दिया। आमिर ने अपने गे दोस्तों के बारे में भी बताया।

पीछे की तरफ रखने लगे थे बैग

आमिर अली हॉटरफ्लाई से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान आमिर से उनके गे दोस्तों के बारे में पूछा गया। इस पर आमिर ने बताया कि पहले थोड़ी दिक्कत थी। इसके बाद उन्होंने अपने साथ 14 साल पहले हुई घटना बताई। आमिर बोले, 'मैंने पहली बार ट्रेन से सफर किया था उसके बाद ट्रेन से जाना बंद कर दिया क्योंकि मुझे छुआ जा रहा था। मैं उस वक्त 14 साल का था। इसके बाद मैंने अपना बैग अपने बैकसाइड में ब** के पास पकड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद किसी ने मेरी किताब चुरा ली तो लगा कि किताब कौन चुराता है। इसके बाद मैं फैसला किया कि ट्रेन से ट्रैवल नहीं करूंगा।'

भाई जैसे हैं गे दोस्त

आमिर ने बताया कि उनके कुछ ने जब अपनी सेक्शुअल ओरिएंटेशन के बारे में बताया तो उनको अहसास हुआ कि पुराने अनुभव के आधार पर किसी को जज नहीं करना चाहिए। फिर आमिर ने बताया, 'मेरे कुछ दोस्त थे जिन्होंने बताया कि उनके मन में मर्दों के लिए फीलिंग्स हैं और मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह जानता हूं। वे मेरे भाई की तरह हैं। मैं उनके साथ बिस्तर में सो सकता हूं। जब उन्होंने अपने बारे में बताया तो लगा कि मैं पूरी दुनिया को जज नहीं कर सकता।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें