Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Congress angry on ED action in National Herald case, protests to be held across Rajasthan today

नेशनल हेराल्ड केस में ED के ऐक्शन पर कांग्रेस का हल्ला बोल, आज पूरे राजस्थान में होंगे प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के ऐक्शन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज जयपुर समेत पूरे राजस्थान में जोरदार प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर तथा राज्य के प्रत्येक जिले में केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने एकजुट होकर विरोध जताएंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 16 April 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
नेशनल हेराल्ड केस में ED के ऐक्शन पर कांग्रेस का हल्ला बोल, आज पूरे राजस्थान में होंगे प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर तथा राज्य के प्रत्येक जिले में केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने एकजुट होकर विरोध जताएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी की इस कार्रवाई को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "यह महज कानूनी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह राज्य प्रायोजित दमन है। नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना और आरोपपत्र दाखिल करना सत्ता के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है।"

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक बयान में इस कार्रवाई को "बदले की राजनीति" बताया है और कहा है कि पार्टी इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेगी। बयान में कहा गया, "हम भारत की आत्मा के लिए पहले भी लड़े हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। हमारे लिए सत्य, न्याय और संवैधानिक लोकतंत्र के मूल्य सर्वोपरि हैं। सत्यमेव जयते सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हमारा अटूट विश्वास है।"

पार्टी को उम्मीद है कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी नागरिक इस संघर्ष में नैतिक समर्थन देंगे और एकजुट होकर संविधान एवं संस्थाओं की गरिमा की रक्षा करेंगे।

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस इसे केंद्र सरकार की "दमनकारी नीति" बता रही है, वहीं सत्तापक्ष इसे कानून सम्मत कार्रवाई करार दे रहा है। ऐसे में आज के प्रदर्शनों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें