म्यूचुअल फंड ने खरीद डाले इस कंपनी के 297500 शेयर, रॉकेट बना भाव, आपका है दांव?
- Galaxy Surfactants Share: गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 9 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह बीएसई पर ₹2279.95 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Galaxy Surfactants Share: गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 9 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह बीएसई पर ₹2279.95 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड द्वारा बल्क डील के जरिए से कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद शेयर में यह तेजी आई है।
क्या है डिटेल
एनएसई बल्क डील डेटा के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 1 अप्रैल, 2025 को ₹2,092 प्रति शेयर के हिसाब से 2,97,500 शेयर खरीदे। बीएसई शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, दिसंबर 2024 तक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के पास कंपनी में 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप ₹8,004 करोड़ रहा। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹3,366.3 प्रति शेयर और 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर ₹2,028.2 प्रति शेयर रहा। म्यूचुअल फंड की सार्वजनिक शेयरधारिता के तहत 3.88 प्रतिशत हिस्सेदारी और एक्सिस म्यूचुअल फंड की 4.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बता दें कि इस साल अब तक कंपनी के शेयर 10% तक गिर गए। छह महीने में इसमें 25% तक की गिरावट देखी गई।
कंपनी का कारोबार
बता दें कि गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स सर्फैक्टेंट्स और स्पेशलिटी केयर इंग्रीडिएंट्स की दुनिया में प्रमुख प्लेयर में से एक है। यह होम और पर्सनल केयर इंडस्ट्री को फोकस में रखकर काम करता है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी के पास छह अत्याधुनिक प्लांट हैं, जिनमें से चार भारत में, एक मिस्र में और एक अमेरिका में हैं। गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स कई तरह के सर्फैक्टेंट्स और स्पेशलिटी इंग्रीडिएंट्स का उत्पादन करता है, जिसमें एनायनिक, कैटायनिक, नॉनआयनिक और एम्फोटेरिक सर्फैक्टेंट्स शामिल हैं।