बुरी तरफ क्रैश हो रहे ये PSU स्टॉक, फंड जुटाने के बाद भी निवेशक नहीं दे रहे भाव, आपका है क्या दांव?
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में बुधवार, 2 अप्रैल को 9.5% की गिरावट आई है, जो लगातार तीसरे सेशन में गिरावट है। मंगलवार को इसमें 3.4% तथा पिछले शुक्रवार को 2.7% की गिरावट आई थी।

PSU Stocks Crash: क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट रूट के जरिए हाल ही में फंड जुटाने की प्रक्रिया पूरी करने वाले चार सरकारी बैंकों में से तीन में बिकवाली जारी रही। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में बुधवार, 2 अप्रैल को 9.5% की गिरावट आई है, जो लगातार तीसरे सेशन में गिरावट है। मंगलवार को इसमें 3.4% तथा पिछले शुक्रवार को 2.7% की गिरावट आई थी।
किस शेयर में कितनी गिरावट
पंजाब और सिंध बैंक के शेयर मंगलवार को 20% नीचे थे, बुधवार को 6.25% और गिर गए। पिछले शुक्रवार को भी इसमें 2.5% की गिरावट आई थी। पिछले सप्ताह क्यूआईपी के जरिए से फंड जुटाने वाला एक अन्य पीएसयू बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक था, जो बुधवार को 4.5% और नीचे आ गया और इसके शेयरों में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट आई है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 9.5% गिरकर ₹37.4 पर हैं, जबकि पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 6.5% गिरकर ₹32.55 पर हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 4.4% गिरकर ₹36.03 पर कारोबार कर रहे हैं।
क्या है डिटेल
दिलचस्प बात यह है कि पंजाब एंड सिंध बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने फंड जुटाने की कवायद के तहत अपने साथी सरकारी बैंकों को शेयर जारी किए हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक को शेयर जारी किए हैं, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने पीएनबी, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा को शेयर जारी किए हैं। चार पीएसयू बैंकों ने न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) मानदंडों के अनुपालन में सरकारी शेयरधारिता को कम करने के लिए फंड जुटाने की यह कवायद शुरू की है। इन सभी चार बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 90% से अधिक है।