Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering Share huge crash 40 percent down in 3 days 335 rupees price

एक रिपोर्ट और शेयर में तबाही, निवेशक भी छोड़ रहे साथ, 3 दिन में 40% तक टूटा भाव, ₹335 आया दाम

  • Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में भूचाल आ गया है। कंपनी के शेयर बीते तीन दिन से लगातार लोअर सर्किट को टच कर रहा है। आज तीसरे दिन यह 10% तक टूट गया, इससे पहले बुधवार को 10% और मंगलवार को 20% तक टूट गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
एक रिपोर्ट और शेयर में तबाही, निवेशक भी छोड़ रहे साथ, 3 दिन में 40% तक टूटा भाव, ₹335 आया दाम

Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में भूचाल आ गया है। कंपनी के शेयर बीते तीन दिन से लगातार लोअर सर्किट को टच कर रहा है। आज तीसरे दिन यह 10% तक टूट गया, इससे पहले बुधवार को 10% और मंगलवार को 20% तक टूट गया था। यानी तीन दिन में ही इसमें 40% तक की तगड़ा गिरावट देखी गई। आज कंपनी के शेयर 335.35 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। यह इसका 52 वीक का लो प्राइस भी रहा। बता दें कि शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक निगेटिव खबर है। दरअसल, रेटिंग एजेंसियों द्वारा कंपनी के लेंडर्स से कर्ज चुकाने में चल रही देरी के बारे में प्राप्त फीडबैक के बाद की गई है।

क्या है डिटेल

क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों, केयर रेटिंग्स (CARE Ratings) और आईसीआरए (ICRA) द्वारा कंपनी की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड करने के बाद गुरुवार के इंट्राडे ट्रेड में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर बीएसई पर लगातार तीसरे दिन निचले सर्किट में हैं। जो बीएसई पर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 393 रुपये पर आ गई। हालांकि, जेनसोल इंजीनियरिंग ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रेटिंग में गिरावट अल्पकालिक लिक्विडिटी बेमेल के कारण हुई, जिसमें ग्राहक पेमेंट के जरिए से सुधार हो रहा है। कंपनी ने कहा, "जैसा कि कहा गया है, हम इन डाउनग्रेड से पैदा हुई चिंताओं को समझते हैं और हम अपने सभी हितधारकों को जिम्मेदारी से उन्हें संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशक ने बेच डाले इस कंपनी के 1 करोड़ से अधिक शेयर, ₹82 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:अच्छी खबर! साल के अंत तक इस लेवल पर पहुंचेगा शेयर बाजार, बोफा की भविष्यवाणी

कंपनी बना रही योजना

इधर, जेनसोल इंजीनियरिंग के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनमोल सिंह जग्गी ने गुरुवार 6 मार्च को सीएनबीसी टीवी 18 के साथ एक बातचीत में कहा कि कंपनी के प्रमोटर जल्द ही खुले बाजार से कंपनी के शेयर खरीदने पर विचार करेंगे। हालांकि, उन्होंने कोई समयसीमा साझा नहीं की कि वे ऐसा कब करने की योजना बना रहे हैं। जग्गी ने कहा, "मुझे लगता है कि हम निश्चित रूप से ऐसा करेंगे (बाजार से शेयर खरीदेंगे)। मैं ऐसा करने की समयसीमा की पुष्टि नहीं कर सकता, चाहे आज, कल या अगले सप्ताह, लेकिन यह जल्द ही किया जाएगा।"

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें