विदेशी निवेशक ने बेच डाले इस कंपनी के 1 करोड़ से अधिक शेयर, ₹82 पर आया भाव, आपका है दांव?
- बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट ने अपने सहयोगी गोल्डमैन सैक्स फंड्स - गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो के माध्यम से स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज में 2.13 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 10.3 मिलियन (10300000) शेयर बेचे।

Sterlite Tech Share: स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। इसके पीछे एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट ने बुधवार को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन 84 करोड़ रुपये में अनिल अग्रवाल प्रमोटेड स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज में 2 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेच दी। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट ने अपने सहयोगी गोल्डमैन सैक्स फंड्स - गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो के माध्यम से स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज में 2.13 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 10.3 मिलियन (10300000) शेयर बेचे। कंपनी के शेयर आज करीबन 2% से अधिक 82.42 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
81.04 रुपये के भाव पर बेची गई हिस्सेदारी
शेयरों को औसतन 81.04 रुपये की कीमत पर बेचा गया, जिससे सौदे की कीमत 84.10 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच, बंधन म्यूचुअल फंड ने 48.69 करोड़ रुपये में स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज में 6.011 मिलियन शेयर या 1.23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। शेयर 81 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हासिल किए गए। बीएसई पर स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण सुनिश्चित नहीं किया जा सका।
कंपनी के शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 9% और एक महीने में 23% तक गिर गए। छह महीने में यह शेयर 40% और इस साल अब तक 30% तक टूट गया। सालभर में कंपनी के शेयर 40% तक टूट गए। पांच साल में इसमें 45% तक की गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 155.25 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 78.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,965 करोड़ रुपये है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।