बागजाला के ग्रामीण 27 मई को निकालेगी चेतावनी रैली
- बागजाला में पेयजल की समस्या, मालिकाना अधिकार, सड़क और विकास कार्यों की मांग के

हल्द्वानी। बागजाला गांव मे विकास कार्यों के प्रति उदासीनता दिखाए जाने के विरोध में ग्रामीण 27 मई को हल्द्वानी में चेतावनी रैली निकालेंगे। शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक में ग्रामीणों ने रैली निकालने का निर्णय लिया। मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला की ग्राम कमेटी की बैठक शुक्रवार को बागजाला गांव में आयोजित की गई। बैठक में राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा बागजाला गांव के विकास के प्रति उदासीनता दिखाए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। सर्वसम्मति से किसान महासभा के नेतृत्व में 27 मई को बुधपार्क हल्द्वानी में विशाल चेतावनी रैली करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वेद प्रकाश, पंकज चौहान, मीना भट्ट, विमला देवी, चन्दन सिंह मटियाली, मीना भट्ट, हरक सिंह बिष्ट, दौलत सिंह कुंजवाल, पुष्पा भट्ट, रईस अहमद, यासीन, कुंवर राम, भगवती भट्ट, कुंवर सिंह रावत, लीला देवी, देवकी देवी, तुलसी देवी, हीरा देवी, भागीरथी भट्ट, हेमा देवी, नंदी देवी, नाजिम, जहूर, चंपा देवी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।