28 मई से यूजी सेमेस्टर वन ओल्ड कोर्स की परीक्षा शुरू
साहिबगंज में यूजी सेमेस्टर वन सीबीसीएस ओल्ड कोर्स की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होगी। यह परीक्षा 28 मई से 31 मई तक आयोजित होगी। सभी विषयों की परीक्षाएं दोपहर 2 से 5 बजे के बीच होंगी। यह परीक्षा उन...

साहिबगंज। यूजी सेमेस्टर सेमेस्टर वन सीबीसीएस ओल्ड कोर्स की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होगी। इसे लेकर सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने कार्यक्रम जारी कर दी है। यह जानकारी प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआइ रिजवी ने दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा 28 मई से 31 मई तक होगी। सभी विषयों की परीक्षाएं द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होंगी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 28 मई को सभी विषयों का कोर-1, 29 मई को कोर-2, 30 मई को जनरल इलेक्टिव-1 व 31 मई को एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स की परीक्षाएं होगी। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए है जो सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत ओल्ड कोर्स के यूजी सेमेस्टर वन में पूर्व में अनुतीर्ण हो चुके हैं।
दरअसल ऐसे विद्यार्थियों की लंबे समय से यह मांग रही थी कि विश्वविद्यालय उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करे ताकि वे आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। इसपर विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं विद्यार्थियों ने इसपर कॉलेज प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन का अभार व्यक्त किया है। इधर परीक्षा को लेकर साहिबगंज कॉलेज में तैयारी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।