Important Guidelines for Upcoming Exams at Baldev Sahu College Lohardaga बीएस कॉलेज में आज से बीए, बीएससी व बीकॉम की परीक्षाएं होगी, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsImportant Guidelines for Upcoming Exams at Baldev Sahu College Lohardaga

बीएस कॉलेज में आज से बीए, बीएससी व बीकॉम की परीक्षाएं होगी

लोहरदगा के बलदेव साहू कॉलेज में स्नातक आर्ट, साइंस और कॉमर्स की परीक्षा 16 मई से 28 मई तक होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी और मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाना प्रतिबंधित है। प्रिंसिपल डॉ. शशि कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 16 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
बीएस कॉलेज में आज से बीए, बीएससी व बीकॉम की परीक्षाएं होगी

लोहरदगा, संवाददाता।रांची विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बलदेव साहू कॉलेज लोहरदगा में स्नातक आर्ट साइंस और कॉमर्स की परीक्षा 16 मई से शुरू हो रही हैं। यह 28 मई तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में ली जाएंगी। पहली पाली पूर्वाहन नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली मध्यान एक से अपराह्न चार बजे तक होगी। परीक्षा निष्पक्ष रूप से संचालित हो इसको लेकर प्रिंसिपल-सह-सेंटर सुपरीटेंडेंट डा शशि कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षकों की अहम बैठक गुरूवार को हुई। बैठक के उपरांत प्रिंसिपल डॉ गुप्ता ने स्पष्ट किया कि परीक्षाएं यूनिवर्सिटी के गाइड लाइन के अनुरूप ली जाएगी। किसी को भी परीक्षा कक्षा में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

उन्होंने तमाम परीक्षार्थियों से भी अपील की है, कि परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ आदि लेकर न आएं । पकड़े जाने पर यूनिवर्सिटी के नियम के मुताबिक करवाई की जाएगी। पहली बार कॉलेज प्रशासन इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा को लेकर तैयारी की है। तमाम स्थानों पर सीसीटीवी की निगरानी रखी जाएगी। तमाम शिक्षकों को भी निर्देश दिया गया है, कि यूनिवर्सिटी परीक्षा रूल्स का अक्षरश: अनुपालन करें। बैठक के उपरांत परीक्षार्थियों के लिए कॉलेज प्रशासन ने आवश्यक निर्देश इनमें निर्धारित समय से आपको परीक्षा कक्ष में पहले पहुंचना है। आधे घंटे विलम्ब से आने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल एवं स्मार्ट वॉच लेकर अन्दर नहीं जा सकते है। उक्त गेजेट्स के साथ पकड़े जाने पर आपको अविलम्ब परीक्षा से निष्कासित और अनुशासनात्मक कारवाई की जा सकती है। आपको प्रश्न पत्र और आंसर शीट तभी दिया जाएगा, जब आप यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके पास किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य अवांछित वस्तुएं नहीं हैं। प्रश्नपत्र मिलने के बाद पहले एक घंटे तक आपको बाहर जाने की अनुमति नहीं है। आवश्यक होने पर एक घंटे के बाद यदि परीक्षार्थी बाहर जाना चाहते हैं, तो परीक्षार्थी को अपना एडमिट कार्ड प्रश्नपत्र और आंसर शीट परीक्षाकक्ष में उपस्थित वीक्षक को सौंप कर जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।