ऑपरेशन सिंदूर के बाद 3835 रुपये सस्ता हुआ सोना, भाव में आज फिर बड़ा बदलाव
Gold-Silver Price after Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोने-चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखी गई। अभी तक सोना 3885 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी के भाव 545 रुपये टूटे हैं।

Gold Silver Price 16 May: सर्राफा बाजारों में आज एक बार फिर सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव हुआ है। 24 कैरेट सोना एक झटके में ही 1293 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर आज 93658 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 1016 रुपये चढ़कर 95588 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर वाला है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोने-चांदी के लुढ़के भाव
6-7 मई की रात पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में चल रहे आतंक के अड्डों को तबाह किया था। सात मई को सर्राफा बाजारों में सोना 99493 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला था और चांदी 96133 रुपये किलो के भाव से खुली थी। चार दिन के बाद सीजफायर हो गया और इस दौरान सोने-चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखी गई। अभी तक सोना 3885 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी के भाव 545 रुपये टूटे हैं।
सोने की कीमतें एक महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर
दुनिया भर में सोने की कीमतें एक महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं। अमेरिका-चीन टैरिफ तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध और इक्विटी बाजारों में अस्थिरता सहित बुलियन दरों को बढ़ाने वाले कारक सभी आसान होते दिख रहे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की उपाध्यक्ष और एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर्स की कार्यकारी चेयरपर्सन अक्ष कंबोज ने कहा, "इससे भारतीय बाजार में सर्राफा कीमतों पर भी असर पड़ा है।
कंबोज ने कहा, 'अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों में कमी से वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों पर और दबाव पड़ सकता है, जिससे एमसीएक्स पर भी कीमतें प्रभावित हो सकती हैं। कंबोज का हालांकि मानना है कि कीमतों में गिरावट भारत में सोने के खरीदारों और फिजिकल गोल्ड में लंबे समय तक निवेश करने में दिलचस्पी रखने वालों के लिए सकारात्मक है, खासकर आगामी शादी के सीजन से पहले।
जीएसटी के साथ क्या हैं भाव
जीएसटी के साथ आज सोना 96467 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 98455 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। सर्राफा बाजारों में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5442 रुपये सस्ता हो चुका है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था।
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 1288 रुपये महंगा होकर 93283 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 1187 रुपये उछल कर 85791 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 970 रुपये महंगा होकर 70244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 765 रुपये तेज होकर 54790 रुपये पर आ गई है।
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री के मुताबिक, सोने को 3,195-3,175 डॉलर पर सपोर्ट मिल रहा है, जबकि रेजिस्टेंस 3,245-3,260 डॉलर पर है। चांदी को $ 32.10-31.80 पर समर्थन है जबकि प्रतिरोध $ 32.65-32.85 पर है।
सोने को 92,850-92,480 रुपये पर सपोर्ट
कलंत्री ने कहा कि रुपये में सोने को 92,850-92,480 रुपये पर सपोर्ट है जबकि रेजिस्टेंस 93,650-93,890 रुपये पर है। चांदी को 95,080-94,450 रुपये पर सपोर्ट है जबकि रेजिस्टेंस 96,650-97,250 रुपये पर है।
पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने कहा कि आज के सत्र में सोने को 3,200-3,174 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 3,250-3,280 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है और चांदी को 32.40-32.10 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 33.00-33.30 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है। एमसीएक्स गोल्ड में 92,550-92,000 रुपये पर सपोर्ट और 93,660-94,140 पर रेजिस्टेंस है, जबकि चांदी को 95,300-94,500 रुपये पर सपोर्ट और 96,650-97,400 पर रेजिस्टेंस है।