Central Minister Ajay Tamta Discusses Permanent Solution for Quarb Hill Issues with NH Officials ‘क्वारब समस्या को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCentral Minister Ajay Tamta Discusses Permanent Solution for Quarb Hill Issues with NH Officials

‘क्वारब समस्या को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर

क्वारब पहाड़ी की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने एनएच अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। पहले चरण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 16 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
‘क्वारब समस्या को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर

परेशानी का सबब बनी क्वारब पहाड़ी के स्थाई समाधान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को एनएच अधिकारियों के साथ बैठक की। साफ किया कि क्वारब समस्या को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है। समस्या के समाधान के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी की ओर से तकनीकी अध्ययन के बाद बताए गए सुझाव के तहत दो चरणों में काम विभाजित किया गया है। प्रथम चरण में सड़क के नीचे के हिस्से में सुरक्षा दीवार निर्माण और एंकरिंग के लिए 17.14 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिसका काम शुरू हो गया है।

द्वितीय चरण में सड़क के ऊपर हिल साइड ट्रीटमेंट के लिए ₹51.37 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं। इसका काम जल्द शुरू होगा। यह कार्य वैज्ञानिक एवं स्थायी तरीके से किया जाएगा। कहा कि डोबा-चौसली-काकड़ीघाट मार्ग को बाईपास बनाकर एनएच से जोड़ने का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है। इसकी स्वीकृति भी शीघ्र हो जाएगी। कहा कि सरकार क्षेत्र की भौगोलिक चुनौतियों और जनता की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और प्रभावी निर्णय ले रही है। यहां डीएम आलोक कुमार पांडेय, सीडीओ दिवेश शासनी, एसडीएम संजय कुमार, एनएच अधिशासी अभियंता अशोक कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।