Crackdown on Unlicensed Seed and Fertilizer Sellers in Gyanpur बिना लाइसेंस बीज-खाद की बिक्री तो कार्रवाई तय, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsCrackdown on Unlicensed Seed and Fertilizer Sellers in Gyanpur

बिना लाइसेंस बीज-खाद की बिक्री तो कार्रवाई तय

Bhadoni News - ज्ञानपुर में बिना लाइसेंस बीज-खाद की बिक्री करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। किसान केवल लाइसेंस वाली दुकानों से बीज-खाद खरीदें। जिला कृषि अधिकारी ने चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 16 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
बिना लाइसेंस बीज-खाद की बिक्री तो कार्रवाई तय

ज्ञानपुर, संवाददाता। बिना लाइसेंस बीज-खाद की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। किसान उन्हीं दुकानों से बीज-खाद का क्रय करें जिन दुकानों का लाइसेंस हो। नगर समेत ग्रामीण अंचलों की दुकानों पर विभागीय स्तर से सघन चेकिंग अभियान शीघ्र ही शुरू होगा। इसमें जो भी बिना लाइसेंस का दुकान मिलेगा उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है। जिला कृषि अधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस वाले बीज-खाद की दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। निरीक्षण में यदि बिना लाइसेंस के बीज-खाद का क्रय होता हुआ मिला तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

जिले में कुल 237 लाइसेंसी दुकानों पर बीज-खाद थोक एवं फुटकर बिक्री हो रही है। बिना विभाग के कोई किसानों को धान बीज को लेकर भ्रमित करता है तो तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दें। थोक बीज-खाद विक्रेता कंपनी द्वारा कोई बिना लाइसेंस के बीज-खाद की बिक्री करता है तो उसपर कार्रवाई होना तय है। किसानों से भी आह्वान हैं, कि वह ऐसे नजदीकी दुकानों से बीज-खाद का क्रय करें जिनका लाइसेंस बना है। अवैध ढंग से बीज-खाद की बिक्री करने वालों पर विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। यदि कोई फर्जी ढंग से दुकान खोलकर बीज-खाद की बिक्री करता है तो तत्काल इसकी सूचना विभागीय कार्यालय में जरूर दें। ताकि किसानों को भ्रमित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।