गौतम अडानी को बड़ी राहत, शेयरों में बंपर उछाल, खरीदने की मची लूट, जानिए मामला
- Adani Group Stocks: अडानी समूह की कंपनियों के शेयर में आज सोमवार को बंपर तेजी देखी गई। सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही अडानी समूह के सभी 10 लिस्टेड शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे।

Adani Enterprises SFIO case: अडानी समूह की कंपनियों के शेयर में आज सोमवार को बंपर तेजी देखी गई। सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही अडानी समूह के सभी 10 लिस्टेड शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे। अडानी समूह के शेयरों में उछाल भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच भी आया है। इसके अलावा, समूह को एक बड़ी राहत भी मिली है। दरअसल, बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडानी को करीब 388 करोड़ रुपये के बाजार विनियमनों के कथित उल्लंघन के मामले से बरी कर दिया।
क्या है मामला
गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने 2012 में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) और इसके प्रमोटर्स गौतम अडानी और राजेश अडानी के खिलाफ मामला शुरू किया था। जांच निकाय ने इन पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आरोपपत्र दाखिल किया था। दोनों उद्योगपतियों ने 2019 में उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की और सत्र न्यायालय के आदेश को रद्द करने की मांग की गई, जिसमें उन्हें मामले से बरी करने से इनकार कर दिया गया था। न्यायमूर्ति आर एन लड्ढा की उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने सोमवार को सत्र न्यायालय के आदेश को रद्द कर दिया और दोनों को मामले से बरी कर दिया। विस्तृत आदेश का इंतजार है। इससे पहले उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2019 में सत्र न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी और इसे समय-समय पर आगे बढ़ाया गया।
अडानी समूह के शेयरों में तेजी
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 2.92% की बढ़त देखी गई। इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज (2.86%), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (2.57%) और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (2.14%) में तेजी देखी गई। वहीं, अडानी विल्मर (1.23%), अडानी पावर (1.18%), अडानी टोटल गैस (1.13%), एनडीटीवी (1.28%), अंबुजा सीमेंट्स (1.67%) और एसीसी (1.47%) सहित अडानी समूह के अन्य शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हुई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।