Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maruti Mahindra and mahindra sales increased in challenging environment and shares also showed strength

चुनौतीपूर्ण माहौल में मारुति, महिंद्रा की बिक्री बढ़ी तो शेयर ने भी दिखाया दम

Auto Stock: चुनौतीपूर्ण बाजार माहौल में मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री अप्रैल महीने में बढ़त पर रही। इसका असर दोनों कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
चुनौतीपूर्ण माहौल में मारुति, महिंद्रा की बिक्री बढ़ी तो शेयर ने भी दिखाया दम

चुनौतीपूर्ण बाजार माहौल में मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री अप्रैल महीने में बढ़त पर रही। इसका असर दोनों कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। मारुति के शेयर निफ्टी ऑटो इंडेक्स में टॉप गेनर हैं। इनमें सवा दस बजे तक करीब साढ़े तीन फीसद की तेजी आ चुकी थी। जबकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर डेढ़ फीसद ऊपर थे।

पीटीआई के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल महीने में 7 प्रतिशत बढ़कर 1,79,791 इकाई रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने घरेलू बाजार में 28 प्रतिशत बढ़कर 52,330 इकाई हो गई। घरेलू यात्री वाहन खंड में पिछले महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं टाटा मोटर्स क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। वहीं लंबे समय से दूसरे स्थान पर कायम हुंदै मोटर इंडिया चौथे स्थान पर खिसक गई।

टाटा की बिक्री घटी, शेयर चढ़े

टाटा मोटर्स लिमिटेड की अप्रैल 2025 में कुल बिक्री 6.1 प्रतिशत घटकर 72,753 इकाई रह गई। टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री अप्रैल 2024 के 76,399 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने सात प्रतिशत घटकर 70,963 इकाई रह गई। इसके बावजूद इसके शेयर 2.24 प्रतिशत चढ़कर 658.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में बंपर तेजी, सेंसेक्स 81100 के पार, अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर
ये भी पढ़ें:इनसाइडर ट्रेडिंग पर इंडसइंड बैंक को सेबी से मिली बड़ी राहत, शेयर के उछले भाव

हुंदै मोटर इंडिया का हाल

हुंदै मोटर इंडिया की अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत घटकर 60,774 इकाई रही। इसका असर इसके शेयर पर दिख रहा है। इसमें 0.25 पर्सेंट की कमजोरी है। यह 1703 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

बता दें किआ इंडिया की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 23,623 इकाई हो गई। वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल में थोक बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 27,324 इकाई हो गई।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें