Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Cheaper Jio recharge plan is offering better benefits and value here is how to save 30 rupees

Jio यूजर्स के पास बचत का मौका, इस सस्ते वाले प्लान से रीचार्ज करने में फायदा

रिलायंस जियो की ओर से ऑफर किए जा रहे कई प्लान्स से रीचार्ज करने पर यूजर्स को एक्सट्रा डाटा का फायदा मिल रहा है। हम उन प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें बचत के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
Jio यूजर्स के पास बचत का मौका, इस सस्ते वाले प्लान से रीचार्ज करने में फायदा

रिलायंस जियो की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स का फायदा सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है और चुनिंदा प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा ऐक्सेस किया जा सकता है। कंपनी लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स से रीचार्ज करने वालों को 20GB एक्सट्रा डाटा का बेनिफिट दे रही है। हमने करीब 70 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स की तुलना की तो समझ आया कि सस्ते प्लान से रीचार्ज करना बेहतर है।

जियो के पास प्रीपेड प्लान्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और कंपनी एक प्लान के साथ एक्सट्रा डाटा दे रही है। इसके अलावा इससे सस्ता प्लान दो दिन कम वैलिडिटी के साथ ऐसे ही बेनिफिट्स देगा। ये दोनों ही प्लान्स अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा देता है। आइए इनके बारे में आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें:Netflix का सब्सक्रिप्शन एकदम FREE, अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी

Jio का 749 रुपये कीमत वाला प्लान

जियो यूजर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 2GB डेली डाटा के अलावा 20GB एक्सट्रा डाटा का फायदा दिया जा रहा है और यह प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। सब्सक्राइबर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं, रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है।

Jio का 719 रुपये कीमत वाला प्लान

वहीं अगर आप 30 रुपये कम खर्च करते हुए 719 रुपये वाले प्लान का चुनाव करते हैं। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 70 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलता है। यूजर्स को सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:गजब! ₹6000 से कम में Smart TV, अमेजन सेल की इस डील पर सबकी नजर

दोनों ही प्लान्स अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा देते हैं और इसके लिए यूजर्स के पास 5G फोन होना चाहिए। इसके अलावा उनके क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाओं का ऐक्सेस उपलब्ध होना जरूरी है। ऐसे में 30 रुपये कम खर्च कर आपको सस्ते प्लान का चुनाव करना चाहिए, जिसमें 2 दिनों की कम वैलिडिटी मिलती है लेकिन महंगे प्लान जैसे ही बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें