Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sika Interplant Systems Ltd share shows 80 percent down know why

₹2500 का शेयर आज ₹510 पर आ गया, क्यों हुआ 80% डाउन, जानिए

  • Stock return: बीएसई-लिस्टेड सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स एक इंजीनियरिंग ऑपरेटेड कंपनी है जो भारत में एयरोस्पेस, रक्षा और अंतरिक्ष और ऑटोमोटिव क्षेत्रों को उत्पाद, सिस्टम और सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित है। इसकी पैरेंट कंपनी अल्ट्रावेल्ड इंजीनियर्स की स्थापना 1960 में हुई थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
₹2500 का शेयर आज ₹510 पर आ गया, क्यों हुआ 80% डाउन, जानिए

Stock Split: सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स के शेयर (Sika Interplant Systems Ltd) आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। मल्टीबैगर स्टॉक सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स लिमिटेड आज कुछ ट्रेडिंग ऐप्स में 80 प्रतिशत तक की गिरावट दिखा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सभी शेयर एक्स-स्प्लिट हो गए हैं। दरअसल, कंपनी ने पात्र शेयरधारकों के लिए 1:5 के रेशियो में बोनस जारी करने की घोषणा की थी। बता दें कि गुरुवार के कारोबारी सेशन में सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स के शेयर ₹2,500 पर बंद हुए थे। आज सोमवार को कंपनी के शेयर 510 रुपये पर ओपन हुए।

शेयरों के हाल

बोनस इश्यू के समायोजन के बाद सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स के शेयर सोमवार को 19 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 590 रुपये पर पहुंच गए, जिससे इसका कुल मार्केट कैप 1,250 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। शेयर जून, 2024 को अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 709.60 रुपये से लगभग 20 प्रतिशत गिर चुका है। हालांकि, शेयर अभी भी अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 223.38 रुपये से 140 प्रतिशत से अधिक ऊपर है।

ये भी पढ़ें:₹1.63 पर आया ₹820 वाला यह शेयर, 1 लाख का निवेश घटकर रह गया ₹198, अब ट्रेडिंग बंद
ये भी पढ़ें:कर्ज फ्री होगी टाटा की यह कंपनी! ₹930 पर जा सकता है शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

1,900 प्रतिशत चढ़ गया था शेयर

सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले पांच सालों में 26.21 रुपये के स्तर से लगभग 1,900 प्रतिशत की छलांग लगाई है। पिछले एक साल में शेयर में लगभग 120 प्रतिशत की उछाल आई है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें थोड़ी तेजी आई है। हालांकि, पिछले छह महीनों में यह मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स ने दिसंबर 2024 की अवधि में सालाना आधार पर 51.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7.14 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की, जो उच्च मांग और बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के कारण है। तिमाही के लिए कंपनी का एबिटा 9.14 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही से 37.24 प्रतिशत अधिक है। समीक्षाधीन तिमाही में इसका राजस्व 46.11 प्रतिशत बढ़कर 37.98 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि बीएसई-लिस्टेड सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स एक इंजीनियरिंग ऑपरेटेड कंपनी है जो भारत में एयरोस्पेस, रक्षा और अंतरिक्ष और ऑटोमोटिव क्षेत्रों को उत्पाद, सिस्टम और सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित है। इसकी पैरेंट कंपनी अल्ट्रावेल्ड इंजीनियर्स की स्थापना 1960 में हुई थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें