झुनझुनवाला के निवेश वाली कंंपनी के हाथ लगा 1663 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में करीब 3% की तेजी
NCC Limited Share: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 1663 करोड़ रुपये का काम मिलना है। झुनझुनवाला की इस कंपनी में 10% से अधिक हिस्सेदारी है।

NCC Limited Share: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 1663 करोड़ रुपये का काम मिलना है। बीएसई में आज शुक्रवार को एनसीसी लिमिटेड के शेयर 213.35 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 2.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 217.95 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा है। बता दें, इस कंपनी में झुनझुनवाला ने भी दांव लगाया है। उनके पास 10 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा है।
टेक्निकल चार्ट पर यह स्टॉक 48.6 के आरएसआई (relative strength index) 48.60 प्रतिशत खड़ा है। जोकि दर्शाता है कि यह स्टॉक ना तो बहुत बेचा गया है और ना बहुत खरीद हुई है। बता दें, एनसीसी लिमिटेड की तरफ से 15 मई 2025 को तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा। कंपनी की तरफ से डिविडेंड का भी ऐलान संभव है।
कंपनी ने एक्सचेंज को क्या बताया है?
एनसीसी लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि अप्रैल 2025 के महीने में कंपनी को 1663 करोड़ रुपये (जीएसटी छोड़कर) का काम मिला है। इसमें से 1082 करोड़ रुपये का काम बिल्डिंग डिविजन का है। वहीं, 581 करोड़ रुपये का काम ट्रांसपोर्टेशन डिविजन का है। कंपनी को यह काम सरकार, प्राइवेट कंपनियों से मिला है।
रेखा झुनझुनवाला के पास 10% से अधिक हिस्सा
Trendylne के डाटा के अनुसार मार्च तिमाही तक कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की कुल हिस्सेदारी 10.60 प्रतिशत थी। इस कंपनी में पब्लिक की कुल हिस्सेदारी 49.49 प्रतिशत थी।
एनससीसी लिमिटेड के शेयर इस साल 23 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल में एनसीसी लिमिटेड के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत गिरा है। जबकि सेंसेक्स में इस दौरान 7.71 चढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 364.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 169.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 13,385.69 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।