कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी अब प्रयागराज को स्वच्छ बनाने में करेगी मदद
Prayagraj News - प्रयागराज। एचसीएल (हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड) अब प्रयागराज और आगरा शहरों को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। एचसीएल फाउंडेशन ने माय क्लीन सिटी योजना के तहत नगर निगम के साथ वार्ता की और सहमति बनाई।...

प्रयागराज। कंप्यूटर बनाने वाली दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी एचसीएल (हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड) अब प्रयागराज और आगरा शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करेगी। कंपनी की कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी शाखा एचीसीएल फाउंडेशन ने माय क्लीन सिटी योजना के साथ दोनों शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव के साथ वार्ता की। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दोनों पक्षों में सहमति बन गई है। अब नगर निगम और एचसीएल फाउंडेशन के बीच समझौता होगा। इसके बाद दोनों साथ मिलकर शहर की सफाई सुधारेंगे।
सफाई उपकरणों की खरीद में मदद करेंगे। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि एचसीएल फाउंडेशन माय क्लीन सिटी योजना के तहत प्रयागराज और आगरा के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। नगर निगम को जरूरत के अनुसार सफाई में सुधार के लिए उपकरण भी उपलब्ध कराएगा। एचसीएल फाउंडेशन गाजियाबाद में नन्हें परिंदे योजना के तहत छोटे बच्चों का जीवन स्तर सुधारने को लेकर काम कर रहा है। एचसीएल फाउंडेशन ने दोनों शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। देश के अन्य हिस्सों में भी कंपनी की संस्था अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।