सीमा हैदर भारत के लिए बड़ा खतरा; पहलगाम हमले के बाद वकील का 'कश्मीर लिंक' वाला क्या दावा
सीमा के पहले पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमीन खान ने भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए भारत सरकार से मांग की है कि उसे तुरंत पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए।

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पहलगाम हमले के बाद से सुर्खियों में है। एक तरफ जहां उसने चुप्पी साध रखी है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बहुत से लोग उसे वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं। इस बीच सीमा के पहले पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमीन खान ने भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए भारत सरकार से मांग की है कि उसे तुरंत पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए। मोमीन ने सीमा हैदर का जम्मू-कश्मीर से कोई लिंक होने का भी दावा किया है।
मोमीन खान सीमा हैदर के चार बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए गुलाम हैदर की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने यूट्यूब पर लाइव आकर कहा कि सीमा हैदर ने लिखी-लिखाई स्क्रिप्ट के जरिए विक्टिम कार्ड खेलती रही है। सीमा हैदर भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा है, भारत की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है, नासूर है। उसको जितनी जल्दी हो भारत से डिपोर्ट किया जाए या उसकी जमानत खारिज करवाकर जेल में रखा जाए। भारत की सुरक्षा के लिए यह बहुत बड़ा कदम होगा। रही बात बच्चों की तो अदालत से 2024 में ही आदेश यूपी सरकार को जा चुका है। यूपी सरकार उस आदेश को लागू करते हुए बच्चों को डिपोर्ट कराए। खान ने कहा कि सीमा भारतीय सिम का इस्तेमाल कर रही है और वॉट्सऐप कॉल पर किससे बात करती है, इसकी जानकारी नहीं है।
मोमीन खान ने सीमा हैदर के मामले में जांच में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एसएचओ जेवर की ओर से की जा रही है जबकि एपी सिंह झूठा दावा करते हैं कि इस मामले की जांच एटीएस के पास है। खान ने कहा कि ना तो नेपाल जाकर जांच की गई और ना ही उन बस ड्राइवर कंडक्टर से पूछताछ की गई जो इन्हें लेकर आया था।
'एपी सिंह पर आरोप लगाएगी सीमा हैदर'
मोमीन खान ने कहा कि सीमा हैदर को किसी हालत में भारत की नागरिकता नहीं मिलेगी। आज नहीं तो 10 दिन बाद सीमा हैदर को वापस भेजना ही पड़ेगा। गुलाम हैदर के वकील ने सीमा के वकील एपी सिंह को निशान पर लेते हुए कहा कि उन्होंने ही पहलगाम हमले के बाद सीमा को चुप रहने को कहा है। मोमीन ने कहा कि सीमा को उसे एपी सिंह ने ही छिपाकर रखा है। खान ने कहा कि एक दिन सीमा हैदर पलटी मारेगी और एपी सिंह पर ऐसे आरोप लगाएगी कि उन्हें शर्मसार होना पड़ेगा।
डिपोर्ट होने के बाद करेगी भारत के खिलाफ बात
मोमीन खान ने कहा कि वह खुद को बचाने के लिए भारत माता की जय कहती है और कहती है कि मोदी जी से शरण मांग रही है। जब उसे डिपोर्ट किया जाएगा वह कहेगी कि मुझे बंदूक के साए में रखा जाता था। बच्चों के गले पर चाकू रखकर भारत के समर्थन में और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगवाए जाते थे।
सीमा हैदर का जम्मू-कश्मीर से भी कोई कनेक्शन: खान
मोमीन खान ने एक अन्य वीडियो में सीमा हैदर के जम्मू-कश्मीर से कनेक्शन को लेकर दावा किया। उन्होंने कहा, ‘सीमा हैदर भारत के लिए बड़ा खतरा है। एक वीडियो आया था जिसमें वह कह रही है कि मेरे लिए जम्मू-कश्मीर से फ्रूट, ड्राई फ्रूट आते हैं, ये आते हैं...। इसका कहीं ना कहीं कनेक्शन जम्मू-कश्मीर से भी है। ये हमारे लिए बहुत बड़ा खतरा है। इस खतरे को टाले भारत सरकार और बेल कैंसल करके जेल में डाले।’