Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group stock to buy adani green energy share may surges 72 percent expert says buy

72% चढ़ेगा अडानी का यह शेयर! एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह, आपके पास है क्या?

  • Adani group stock- अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने अट्रैक्टिव वैल्यूएशन और मजबूत डेवलपमेंट आउटलुक के कारण स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग को दोहराया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
72% चढ़ेगा अडानी का यह शेयर! एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह, आपके पास है क्या?

Adani Green shares: अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने अट्रैक्टिव वैल्यूएशन और मजबूत डेवलपमेंट आउटलुक के कारण स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर पर 1,500 रुपये टारगेट प्राइस दिया है। यह गुरुवार के 873.95 रुपये के बंद भाव की तुलना में 71.63 प्रतिशत की संभावित बढ़त का संकेत है। बता दें कि अडानी समूह का यह बीते गुरुवार 3% तक चढ़कर 873.95 रुपये पर पहुंच गया था। शुक्रवार को होली के अवसर पर शेयर बाजार बंद था।

ब्रोकरेज की राय

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली और स्टेप-डाउन सहायक कंपनी, अडानी सोलर एनर्जी एपी आठ प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की अपनी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू की है। इस प्लांट के चालू होने के साथ, एजीईएल ने कहा कि इसकी कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन अब बढ़कर 12,591.1 मेगावाट (लगभग 12.59 गीगावाट) हो गई है। एमके ग्लोबल ने कहा है, "वित्त वर्ष 2025 में खवड़ा में मानसून लंबा और गंभीर रहा, जिससे परियोजना कार्य प्रभावित हुआ, स्थिरीकरण ने सीयूएफ वृद्धि को सीमित कर दिया। H2 में बिजली की मांग में वृद्धि में मंदी ने व्यापक व्यापारी दरों को भी प्रभावित किया। फिर भी, प्रबंधन को संचयी रूप से 5 गीगावाट जोड़ने का भरोसा है, और 2030 का 50 गीगावाट का लक्ष्य बरकरार है।

ये भी पढ़ें:₹9 के शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹3 करोड़, निवेशकों को तगड़ा रिटर्न, आपका है दांव
ये भी पढ़ें:₹5 के शेयर को खरीदने की लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, होली से पहले निवेशक मालामाल

क्या है अन्य डिटेल

ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में यूपीपीसीएल से 40 वर्षों के लिए 1.25 गीगावाट की पीएसपी स्टोरेज क्षमता का टेंडर जीता है, जबकि हाइब्रिड एमएसईडीसीएल और एनएचपीसी टेंडर जीत भी चौबीसों घंटे इकोसिस्टम में इजाफा करती है।" हालांकि, एमके ने अपने वार्षिक ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) अनुमानों में 25-30 प्रतिशत की कमी की और लक्ष्य मूल्य को लगभग 40 प्रतिशत घटाकर 1,500 रुपये कर दिया। इसके बावजूद, 1,500 रुपये के सुझाए गए लक्ष्य मूल्य ने गुरुवार के 873.95 रुपये के बंद भाव की तुलना में 71.63 प्रतिशत की संभावित बढ़त का संकेत दिया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें