Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़JainCo Projects India share surges huge today 20 percent upper circuit price 7 rupees

₹5 के शेयर को खरीदने की लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, लगातार दे रहा मुनाफा, होली से पहले निवेशक मालामाल

  • Penny Stock: शेयर बाजार में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। होली से पहले बाजार के निवेशकों के रंग उड़ गए हैं और उनका पोर्टफोलियो लाल हो गया है। शेयर बाजार के निवेशकों को इस साल अब तक तगड़ा नुकसान हो चुका है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
₹5 के शेयर को खरीदने की लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, लगातार दे रहा मुनाफा, होली से पहले निवेशक मालामाल

Penny Stock: शेयर बाजार में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। होली से पहले बाजार के निवेशकों के रंग उड़ गए हैं और उनका पोर्टफोलियो लाल हो गया है। शेयर बाजार के निवेशकों को इस साल अब तक तगड़ा नुकसान हो चुका है। इस बीच आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जो लगातार अपने निवेशकों को मोटा रिटर्न दे रहा है। यह शेयर- जैनको प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड का है। जैनको प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर (JainCo Projects (India) Ltd) की कीमत आज गुरुवार को 20% तक बढ़ गई और इसमें अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर आज 6.97 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले बीते बुधवार को यह शेयर 5.81 रुपये पर बंद हुआ था।

पांच दिन में 41% चढ़ गया भाव

जैनको प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर पिछले पांच दिन में 41% तक टूट गए। इस दौरान इसकी कीमत 4.95 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। महीनेभर में 35% और छह महीने में 24% तक चढ़ गए। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 25% तक चढ़े हैं। सालभर में 30% और पांच साल में यह शेयर 1300% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयर का 52 वीक लो प्राइस 7.35 रुपये और 52 वीक हाई प्राइस 4.17 रुपये है। इसका मार्केट कैप 6.97 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में आने वाली है अब तक की सबसे बड़ी तबाही... मशहूर लेखक की भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें:₹9 के शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹3 करोड़, निवेशकों को तगड़ा रिटर्न, आपका है दांव

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर 2024 में नेट सेल्स 0.13 करोड़ रुपये रही, जो दिसंबर 2023 में 0.02 करोड़ रुपये से 509.26% अधिक है। दिसंबर 2024 में तिमाही नेट मुनाफा 0.01 करोड़ रुपये हुआ, जो दिसंबर 2023 में 0.03 करोड़ रुपये से 152.76% अधिक है। वहीं, दिसंबर 2024 में EBITDA 0.10 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2023 में 0.03 करोड़ रुपये से 433.33% अधिक है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें