Aam Aadmi Party is committed for all round development of Uttar Pradesh pankaj awana बदलाव का समय, AAP का समय : पंकज अवाना, Brand-post Hindi News - Hindustan
Hindi Newsब्रांड स्टोरीज़ न्यूज़Aam Aadmi Party is committed for all round development of Uttar Pradesh pankaj awana

बदलाव का समय, AAP का समय : पंकज अवाना

भारतीय लोकतंत्र में चुनावी महापर्व का अपना एक महत्व है। अपनी निर्वाचित सरकार के कार्यों के मूल्यांकन का, अपने प्रतिनिधियों के रिपोर्ट कार्ड तय करने का, और अपने बहुमूल्य वोट का अगला हकदार चुनने करने...

Brand PostSat, 5 Feb 2022 11:02 AM
share Share
Follow Us on
बदलाव का समय, AAP का समय : पंकज अवाना

भारतीय लोकतंत्र में चुनावी महापर्व का अपना एक महत्व है। अपनी निर्वाचित सरकार के कार्यों के मूल्यांकन का, अपने प्रतिनिधियों के रिपोर्ट कार्ड तय करने का, और अपने बहुमूल्य वोट का अगला हकदार चुनने करने का यह उपयुक्त समय होता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इस बार नोएडा विधानसभा सीट से युवा कार्यकर्ता पंकज अवाना को चेहरा बनाया है।

जनता की आवाज़ बुलंद करते हैं पंकज अवाना

पंकज के विषय में बात करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता बताते हैं कि पंकज अवाना किसानों के हक की बात करते हैं पंकज ने किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए नोएडा अथॉरिटी के सामने प्रदर्शन भी किया। पंकज अवाना फ्लैट बायर्स की मांगों को मीडिया में बुलंद करते आएं हैं। पार्टी का दावा है कि पंकज अवाना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रभावित हो एप्पल जैसी अंतराष्ट्रीय कंपनी छोड़ समाज सेवा में कूद पड़े और विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वर्तमान सरकार के काम काज से असंतुष्ट है जनता : पंकज अवाना

यूपी की वर्तमान सरकार के कार्यों के विषय में बताते हुए पंकज अवाना कहते हैं कि शहरों के पुनः नामकरण में दक्ष हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब इलाहबाद का नाम बदल प्रयागराज रख दिया तो नगर वासियों को लगा शायद अब यहां विकास की धार बहेगी, पर ऐसा हुआ नहीं।

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के नतीजों पर अपनी बात रखते हुए पंकज कहते हैं कि वर्तमान सरकार छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं है।

पंकज कहते हैं कि नोएडा गगनचुंबी इमारतों का शहर है। यहां की चमचमाती बहुमंजिला इमारतें आंखों को सुहाती तो हैं, पर इनमें रह रहे बाशिंदों की इस चमक से उलट एक अलग ही दास्तान है। पंकज अवाना का दावा है कि भ्रष्ट तंत्र के कारण आज तक यहां 50% लोगों के घरों की रजिस्ट्री नहीं हो पाई। वह कहते हैं कि ज़िंदगी भर की कमाई इन फ्लैट्स में लगा देने के बावजूद लोग अपने घरों को अपना नहीं कह सकते।

पंकज का दावा है कि भाजपा की विचारधारा प्रो कॉरपोरेट है, जिसमें किसान कल्याण के लिए कोई जगह नहीं है।

नोएडा वासियों से पंकज अवाना की अपील

नोएडा वासियों से अपील करते हुए पंकज कहते हैं कि इस बार मौका दिजिए विकास को, बदलाव को, नोएडा के सुनहरे भविष्य को, एक मौका दीजिए आम आम आदमी पार्टी के युवा नेतृत्व को।

 

अस्वीकरण : (इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।)

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।