ट्रैक्टर चालक पर बेटे की हत्या करने का लगाया आरोप
Siddhart-nagar News - भनवापुर में 17 मार्च को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर में 16 वर्षीय मो. कैफ की मौत हो गई। उसका दोस्त महताब घायल है। कैफ के पिता ने ट्रैक्टर चालक पर हत्या का आरोप लगाया है, यह कहते हुए कि पूर्व...

भनवापुर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-सिंगरजोत मार्ग पर सफीपुर गांव के पास 17 मार्च की शाम भूसा लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की टक्कर में क्षेत्र के परसोहिया तिवारी गांव निवासी कमाल अहमद के पुत्र मो.कैफ(16) की मौत हो गई थी,वहीं पीछे बैठा उसका दोस्त महताब (17) घायल हो गया था। उसका इलाज अभी गोंडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक के पिता कमाल अहमद ने सीओ व एसपी को पत्र देकर ट्रैक्टर चालक पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर चालक से करीब पांच माह पहले छोटी सी बात को लेकर बेटे से कहासुनी हो गई थी। उस समय चालक के घर वालों ने मारने के लिए दौड़ाया था। किसी तरह से जान बचाया था। उसके बाद आए दिन बेटे को मारने की धमकी देते रहते थे। 17 मार्च की शाम को ट्रैक्टर चालक ने बेटे मो.कैफ की बाइक में टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई है। सीओ डुमरियागंज बृजेश वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।