जय श्रीराम के गगनभेदी नारे के साथ घाटशिला अनुमंडल में निकला रामनवमी का जुलूस
घाटशिला में रविवार को रामनवमी का अखाड़ा जुलूस धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में महिलाएं और युवतियां शामिल होकर करतब दिखाईं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। विधायक और अन्य प्रमुख लोगों का स्वागत किया...

घाटशिला। हिटी घाटशिला अनुमंडल में रविवार की देरशाम गाजे बाजे के साथ धूमधाम से रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला गया। जुलूस अनुमंडल के चाकुलिया, बहरागोड़ा, मुसाबनी, डुमरिया,गालूडीह, जादूगोड़ा एवं धालभूमगढ़ में हैरत अंगेज करतब के बिच निकाली गई। जुलूस के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किया गया था। जुलूस के दौरान खासकर महिलाओ एवं युवतियों नें बढ़चढ़ कर भाग लिया और हैरत अंगेज करतब दिखाये। जुलूस के दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का स्वागत बैच लगाकर एवं पगड़ी पहनाकर किया गया।
चाकुलिया में रविवार को नागानल मंदिर परिसर से छऊ नृत्य और गाजे बाजे के साथ धूमधाम से रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला गया। जुलूस में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जुलूस के पूर्व नागानल मंदिर में पूजा अर्चना की गई। कमेटी द्वारा विधायक समीर कुमार मोहंती, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, रवींद्रनाथ मिश्रा, सिद्धेश्वर सिंह, राजेंद्र पांडेय,मानुषमुड़या रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ महतो समेत अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद थी। बीडीओ आरती मुंडा और थाना प्रभारी संतोष कुमार दलबल के साथ चौकस थे।
नागानल मंदिर से विधायक समीर कुमार मोहंती, रामनवमी कमेटी के संयोजक दिनेश सिंह, पूर्व संयोजक पवन अग्रवाल, सह संयोजक प्रकाश मिश्रा, विक्रम सिंह चौहान आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जुलूस में छऊ नृत्य दल द्वारा राम, लक्ष्मण सीता, हनुमान और बानरी सेना की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यह जुलूस बाजार क्षेत्र की मुख्य सड़क से गुजरा। जुलूस में परंपरागत हथियारों से लैस युवा जय श्री राम का नारा लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस कई जगहों पर रुका और युवाओं ने परंपरागत हथियारों के आकर्षक करतब दिखाये। वहीं कई युवाओं ने मुंह से आग का गोला फेंक कर हैरतअंगेज करतब दिखाए। जुलूस के पीछे एम्बुलेंस पर स्वास्थ्य कर्मी भी सजग थे। जुलूस के दौरान विभिन्न मंदिरों के पास श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। जुलूस में शामिल लोगों के लिए समाजसेवियों द्वारा कई जगहों पर शरबत और शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। मुख्य बाजार सड़क से होते हुए जुलूस बिरसा चौक पहुंचा और विसर्जित हुआ। जुलूस में राजकुमार मिश्रा, राजा बारिक, परमानंद सिंह, उप प्रमुख कविता साव, समीर दास, आलोक लोधा, विवेक लोधा, देवाशीष दास, टुलू साव, मुरारी मोहन शर्मा, राज मिश्रा ,राजेश सिंह, रवि सिंह, राज कुमार सिंह , धीरज सिंह, रत्नेश सिंह, गोपन परिहारी, विशाल बारीक समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
गालूडीह:-जय श्रीराम और बजरंगबली के नाम की जयकारे लगाते हुए गालूडीह रंकिणी मंदिर परिसर से रामनवमी का जुलूस निकाला जो गालूडीह अंडरपास में रुका जहां युवाओं ने करतब दिखाया। जिसमें युवतियों ने भी लाठी प्रदर्शन किया। इसके बाद जुलुस गालूडीह सुभाष चौक में रुक कर बारी बारी से युवाओं ने करतब दिखाया। करतब देखने को लेकर महिला और पुरूष की उमड़ पड़ी थी। ढ़ोल नगाड़ा से पुरा माहौल गुंज रहा था। इधर गालूडीह थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल जुलूस के चल रहे थे। जगह जगह पर शरबत,चना बांटा जा रहा था। पुलिस हर छोर पर नजर बनाए रखें थे।
श्यामसुंदरपुर में श्यामसुंदरपुर गांव में रविवार को बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना कर धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला गया। सुरक्षा को लेकर अंचल अधिकारी नवीन पुरती और थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। श्यामसुंदरपुर बजरंगबली मंदिर से निकल गए जुलूस का नेतृत्व रोहित गिरी, पवित्र महाकुड़, राहुल गिरी, सहित गिरी, समीर गिरी आदि ने किया। जय श्री राम के नारा से इलाका गूंज उठा। यहां से जुलूस में शामिल उत्साही युवा बाइक से नारा बाजी करते हुए पिताजुड़ी पहुंचे। यहां से बाइक जुलूस पुखुरिया पहुंचा और यहां से नयाग्राम पहुंचा। नयाग्राम से पिताजुड़ी पहुंच कर जुलूस विसर्जित हुआ।प्रखंड के विभिन्न रामनवमी आखाड़ा से मिले विधायक संजीव सरदार।
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को खंडामौदा, दारीशोल, पांचरूलिया, जगन्नाथपुर व आडंग गांव में रामनवमी पूजा कर झंडा जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया। जुलूस में शामिल श्रद्धालु अपने हाथों में तलवार, लाठी और केसरिया ध्वज थामे चल रहे थे। जय श्रीराम के नारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। दारीसोल में जुलूस हनुमान मंदिर से निकल कर सर्विस रोड होते हुए गांव में प्रवेश किया। पुनः हनुमान मंदिर में आकर समाप्त हुआ। इसी तरह खंडामौदा में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर के समीप पूजा स्थल पर जुलूस की समाप्ति हुई। युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये। तलवार और लाठी भांजकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। सुरक्षा में बड़शोल थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व और मजिस्ट्रेट अभिजीत बेरा की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात थी। खंडामौदा जय बजरंगबली अखाड़ा में थाना प्रभारी चंदन कुमार, बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा, आरएसएस के मनोज कुमार गिरि, कमेटी के अध्यक्ष शिवशंकर माइती, मुखिया पंचानन मुंडा, सचिव निलेश बेरा, मानस बेरा, शशांक शेखर पाल,लंबोदर कुंअर, आशीष सतपति, गदाधर नायक, आर्ततरण बेरा, जयंत बेरा, अमित बेरा,लक्ष्मीन्द्र नायक, सुशांत माइति, देबदत्त मुंडा, आसिश कुंवर, बादल वरण बेरा, अमित बेरा, पीयूष त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
जादूगोड़ा श्री श्री मां दुर्गा अखाड़ा समिति जादूगोड़ा के द्वारा रविवार को रामनवमी पर विशाल जुलूस निकाला। जुलूस की शुरुआत जादूगोड़ा मोड़ चौक से हुई। इसमें बच्चों ने करतब दिखाए। कई तरह की झांकियां भी निकाली गईं। श्री श्री तिरिलगुटू अखाड़ा ने भी शानदार करतबों के साथ जुलूस निकाला। इस मौके पर सीओ निकिता बाला, पूर्व विधायक मेनका सरदार, विभीषण सरदार, लाइसेंसी गिरीश सिंह, अमित साहू, संजू बारीक, गोपाल साहा, अनिल अग्रवाल, जेपी लोढ़ा, अमीन, अशोक, थाना प्रभारी अशोक मंडल और सुशील अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को माला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसमें लाइसेंसी सुशील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गोपाल पात्रों, रूप मंडल, रूपाली सवैया समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। राखा शिव मंदिर अखाड़ा समिति ने भी रामनवमी पर जुलूस निकाला। यह जुलूस राखा कॉपर से शुरू हुआ। भक्तों ने अखाड़ा में भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।