सीसीएसयू में पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक
Meerut News - मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में रविवार शाम छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस ने छात्रों को हटाने का प्रयास किया, जिससे विवाद बढ़ गया। छात्रों ने पुलिस पर धक्कामुक्की और गाली गलौज के...

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में रविवार शाम छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। पुलिस छात्रों के एकत्र होने की सूचना पर पहुंची थी। पुलिस ने छात्रों को हटाने का प्रयास किया तो मामला बिगड़ गया। छात्रों ने धक्कामुक्की व गाली गलौज का आरोप लगा दिया। दो छात्रों को हिरासत में लेने की बात सामने आई है। मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रविवार शाम पुलिस को किसी ने सूचना दी विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का जमावड़ा लग रहा है। इनमें बाहरी छात्र भी आए हुए हैं। चौकी इंचार्ज सतीश चौधरी को फोर्स के साथ कैंपस भेजा गया। पुलिस ने छात्रों को हटने के लिए कहा तो मामला गर्मा गया। पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक हो गई। पुलिस ने लाठी फटकार कर छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया। कुछ छात्र विरोध जताने लगे। पुलिस ने दो छात्रों को गाड़ी में बैठा लिया। इस पर छात्रों ने पुलिस के खिलाफ छात्रों ने नारेबाजी कर दी। हंगामे की सूचना अफसरों तक पहुंची, जिसके बाद सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी पहुंचे और स्थिति को संभाला। छात्रों का आरोप था दरोगा व सिपाहियों ने छात्रों से गाली गलौज की, उनको लाठियां भी मारी। छात्र थाने भेजे गए दोनों छात्रों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। सीओ ने छात्रों को वापस बुलवाया तब मामला शांत हो सका। सोशल मीडिया पर हंगामे का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में पुलिसकर्मी छात्रों के पीछे डंडे लेकर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं।
इनका कहना है...
तीन अप्रैल को बीटेक छात्र से मारपीट हुई थी। पुलिस ने कैंपस का भ्रमण कर छात्रों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। आज कुछ छात्रों के जुटने की सूचना मिली थी। पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो वह नारेबाजी करने लगे। दरोगा ने किसी तरह की अभद्रता नहीं की -अभिषेक तिवारी, सीओ सिविल लाइन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।